scorecardresearch

Budget to Budget: बजट से बजट तक 22% मजबूत हुआ Nifty, निवेशकों को 1968% तक रिटर्न, ये हैं टॉप परफॉर्मिंग स्‍टॉक्‍स

Stock Market Top Level: बजट 2023 से बजट 2024 के बीच सेंसेक्स ने पहली बार 73000 का लेवल पार किया. जबकि निफ्टी ने भी 22000 का. सेंसेक्स के लिए 73427.59 का लेवल रिकॉर्ड हाई रहा.

Stock Market Top Level: बजट 2023 से बजट 2024 के बीच सेंसेक्स ने पहली बार 73000 का लेवल पार किया. जबकि निफ्टी ने भी 22000 का. सेंसेक्स के लिए 73427.59 का लेवल रिकॉर्ड हाई रहा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
this mutual fund make investors crorepati

Stock Market Return: पिछले बजट से सेंसेक्स में करीब 20% और निफ्टी में 22% मजबूती देखने को मिली है. (Pixabay)

Stock Market Return Since Budget 2023: 1 फरवरी 2023 को बजट पेश होने वाले दिन स्टॉक मार्केट का रवैया अनिश्चिता रहा था. दिन के अंत में सेंसेक्स में हल्की तेजी रही, लेकिन निफ्टी50 हल्की गिरावट पर बंद हुआ. हालांकि इंर्आडे में सेंसेक्स 1100 अंक से अधिक उछला और 60,773.44 के टॉप लेवल तक पहुंचा. वहीं निफ्टी भी 17,970 के लेवल को पार कर गया. लेकिन बाद में मुनाफा वसूली आ गई. बजट के बाद साल 2023 में बाजार की ऐसी अनिश्चितता कई बार देखने को मिली. लेकिन इस दौरान बाजार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाता गया. अब जब बजट 2024 (Budget 2024) पेश होने वाला है, पिछले बजट से सेंसेक्स में करीब 20 फीसदी और निफ्टी में 22 फीसदी की मजबूती (Stock Market Return) देखने को मिली है. इस दौरान कुछ शेयरों का रिटर्न 300 फीसदी से 1700 फीसदी तक रहा.

बजट 2023 से बजट 2024 के बीच (Budget to Budget) सेंसेक्स (Sensex) ने पहली बार 73000 का लेवल पार किया. जबकि निफ्टी (Nifty) ने भी पहली बार 22000 का लेवल पार किया. सेंसेक्स के लिए 73427.59 का लेवल रिकॉर्ड हाई रहा, तो निफ्टी के लिए 22124 का लेवल रिकॉर्ड हाई रहा है. फिलहाल बजट से एक दिन पहले सेंसेक्स 71700 के आस पास और निफ्टी 21700 के आस पास ट्रेड कर रहा है.  

मिडकैप और स्‍मॉलकैप में जोरदार तेजी

Advertisment

बजट से बजट तक यानी बीते 1 साल के दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स में 57 फीसदी या 13891 अंकों की तेजी रही. वही स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स में करीब 63 फीसदी या 17304 अंकों की तेजी रही. इस दौरान ब्रॉडर मार्केट यानी बीएसई 500 इंडेक्‍स में 61 फीसदी या 7300 अंकों की तेजी रही है. 

बैंक निफ्टी 12 फीसदी मजबूत

बजट से बजट तक बैंक निफ्टी में 12 फीसदी की तेजी आई है और यह 45400 के लेवल के आस पास ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 21 फीसदी मजबूत हुआ है. एफएमसीजी इंडेक्‍स में 23 फीसदी बढ़त रही है. कंज्‍यूमर गुड्स इंडेक्‍स 73 फीसदी तो कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स इंडेक्‍स में 34 फीसदी बढ़त रही.

बीएसई पीएसयू इंडेक्‍स 79 फीसदी, ऑटो इंडेक्‍स 44 फीसदी, मेटल इंडेक्‍स 26 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्‍स 38 फीसदी, रियल्‍टी इंडेक्‍स 104 फीसदी और पावर इंडेक्‍स 63 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. वहीं बीएसई IPO इंडेक्‍स में 64 फीसदी बढ़त रही है. 

बजट से बजट तक: टॉप 10 स्‍मॉलकैप

जय बालाजी इंडस्‍ट्रीज: 1968%
वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजी: 605%
Aurionpro Solutions: 535%
आईनॉक्‍स विंड एनर्जी: 486%
GE T&D India: 474%
मतन इंडस्‍ट्रीज: 429%
HBL पावर सिस्‍टम: 426%
टाटागढ़ रेल: 395%
Authum Invest: 393%
सुजलॉन एनर्जी: 383%

बजट से बजट तक: टॉप 10 मिडकैप

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन: 310%
Trent: 158%
ल्‍यूपिन: 100%
श्रीराम फाइनेंस: 97%
TVS Motor कंपनी: 90%
परसिस्‍टेंस सिस्‍टम: 81.38%
कोलगेट-पॉमोलिव: 71%
इंडियन होटल्‍स: 69%
मैक्‍स हेल्‍थकेयर: 66%
केनरा बैंक: 63%

बजट से बजट तक: टॉप 10 लार्जकैप

अडानी पोर्ट्स: 100%
बजाज ऑटो: 97%
Tata Motors: 94%
NTPC: 87%
कोल इंडिया: 79%
ONGC: 72%
L&T: 72%
हीरो मोटोकॉर्प: 70%
Titan Company: 60%
पावर ग्रिड: 60%

Nifty Sensex Budget 2024 Budget to Budget Stock Market Return