scorecardresearch

IPO Listing : Supriya Lifescience की शानदार लिस्टिंग, इश्यू प्राइस से 55 फीसदी चढ़ कर खुले शेयर

कंपनी का फोकस आरएंडडी पर भी है.सुप्रिया लाइसेंस की मार्केट कैपिटलाइजेशन ओपनिंग के दौरान 3,420 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

कंपनी का फोकस आरएंडडी पर भी है.सुप्रिया लाइसेंस की मार्केट कैपिटलाइजेशन ओपनिंग के दौरान 3,420 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
IPO Listing : Supriya Lifescience की शानदार लिस्टिंग, इश्यू प्राइस से 55 फीसदी चढ़ कर खुले शेयर

सुप्रिया लाइफसाइंस की बंपर लिस्टिंग

सुप्रिया लाइफसाइंस ( Supriya Lifescience ) के शेयरों की आज शानदार लिस्टिंग हुई है. इस फार्मा एपीआई (API) मैन्यूफैक्चरर्स के शेयर 55.11 फीसदी की उछाल के साथ 425 रुपये पर ट्रेड करते दिखे. अपर बैंड पर इस इश्यू की कीमत 274 रुपये प्रति शेयर थी. यानी यह अपने इश्यू प्राइस से 151 रुपये बढ़ कर खुला है.

मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,420 करोड़ रुपये पर पहुंचा

सुप्रिया लाइफसाइंस के 700 करोड़ रुपये के आईपीओ में फ्रेश शेयर जारी करने के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी था. यह कंपनी API की मैन्यूफैक्चरर और सप्लायर है. कंपनी का फोकस आरएंडडी पर भी है.सुप्रिया लाइसेंस की मार्केट कैपिटलाइजेशन ओपनिंग के दौरान 3,420 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सुप्रिया लाइफसाइंस का 700 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 दिसंबर को खुला था और निवेशकों को इसमें 20 दिसंबर तक पैसे लगाने का मौका था.
आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि प्रमोटर सतीश वामन बाघ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की. पहले कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 99.26 फीसदी थी, जबकि प्रमोटर ग्रुप की इसमें 0.72 फीसदी हिस्सेदारी थी. इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित था. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज व एक्सिस कैपिटल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर रहे.

Advertisment

Upcoming IPO: इन दो कंपनियों के IPO को मिली SEBI की मंजूरी, क्या निवेशकों को मालामाल करेंगे ये नए शेयर?

क्या करती है कंपनी?

एपीआई बनाने और इसकी आपूर्ति करने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंस का मुख्य फोकस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर है. 31 अक्टूबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी 38 एपीआई बनाती है. 1 अप्रैल 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक कंपनी के प्रोडक्ट्स को 86 देशों के 346 डिस्ट्रीब्यूटर्स समेत 1296 ग्राहकों को निर्यात किया गया. कंपनी का एपीआई बिजनेस यूरोप, लैटिन अमेरिका, एशिया और नॉर्थ अमेरिका में फैला हुआ है.
कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो कंपना का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का 39.42 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जोकि अगले साल बढ़कर 73.37 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी को 123.83 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2021 में कंपनी को 65.96 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ.

Pharmaceutical Ipo