scorecardresearch

Burger King IPO allotment: बर्गर किंग आईपीओ में अलॉट होने जा रहा है शेयर, ऐसे चेक करें स्टेटस

Burger King IPO Status: बर्गर किंग के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार यानी 9 दिसंबर को होने की उम्मीद है.

Burger King IPO Status: बर्गर किंग के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार यानी 9 दिसंबर को होने की उम्मीद है.

author-image
FE Online
New Update
Burger King

Since its stock market debut, Burger King India shares were on a gaining spree and touched an all-time high of Rs 219.15 apiece

Burger King IPO Status: बर्गर किंग के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार यानी 9 दिसंबर को होने की उम्मीद है. बर्गर किंग के आईपीओ में निवेशकों का जोरदार रिस्पांस देखने को मिला था. यह 2 दिसंबर को खुलकर 4 दिसंबर को बंद हुआ था. इस दौरान इस इश्यू को 354 गुना बोलियां मिली थीं. बर्गर किंग का इश्यू इस साल सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला दूसरा इश्यू है. इस रिस्पांस को देखते हुए इसकी प्रीमियम पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है. फिलहाल अगर आपने भी आईपीओ में पैसा लगाया है तो यह चेक करना जरूरी है कि आपको शेयर मिला या नहीं.

इस आईपीओ के लिए जारी शिड्यूल के मुताबिक, 9 दिसंबर को शेयर अलॉटमेंट होने की उम्मीद है. 10 दिसंबर यानी गुरुवार को रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिन निवेशकों को इस इश्यू में शेयर मिलेंगे, उन्हें उनके डीमैट अकाउंट में शुक्रवार तक ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. सोमवार यानी 14 दिसंबर को बर्गर किंग का शेयर बाजार में लिस्ट हो जाने की उम्मीद है.

Advertisment

कैसे चेक करें स्टेटस

विकल्प 1: BSE की वेबसाइट से

इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.

उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.

फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम बर्गर किंग डालना होगा.

उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.

उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.

अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

विकल्प 2: रजिस्ट्रार के वेबसाइट पर

Link Intime India इस इश्यू की रजिस्ट्रार है. रजिस्ट्रार आईपीओ में मिले निवेशकों के सभी आवेदनों को प्रोसेस करता है. वह शेयरों की एलॉटमेंट प्रक्रिया भी पूरी तरता है.

इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार Link Intime India है, जिसकी वेबसाइट पर जाना होगा.

वेबसाइट https://www.linkintime.co.in/IPO/public-issues.html है.

ड्रापडाउन में कंपनी का नाम बर्गर किंग टाइप करें

उसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें

फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें.

(नोट: दोनों केस में अगर शेयर का अलॉटमेंट फाइनल हो जाता है तो आपको अपने स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी.)

Ipo