/financial-express-hindi/media/post_banners/VOxmdvLnEAsXnM6c2X8i.jpg)
Burman Family: बर्मन फैमिली ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए खुला ऑफर पेश किया है. (file image)
Burman Family to Raise Stake in Religare: देश के सबसे पुराने एफएमसीजी ब्रॉन्ड में से एक डाबर इंडिया का मालिकाना हक रखने वाली बर्मन फैमिली ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) की अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ओपन ऑफर पेश किया है. बर्मन फैमिली की इस ओपन ऑफर के जरिए रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की योजना है. यह हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बर्मन फैमिली ने कंपनी के शेयरधारकों के लिए 2,116 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की घोषणा की है. कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी शेयर बाजारों को दी है. यह खुली पेशकश परिवार की हिस्सेदारी बढ़ाने और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज को कंट्रोल में लेने के इरादे से की गई है. इससे फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में परिवार की हिस्सेदारी वर्तमान में करीब 21 फीसदी से बढ़कर 51 फीसदी होने की उम्मीद है.
235 रुपये पर ओपन ऑफर
शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, बर्मन फैमिली का यह ओपन ऑफर 255.03 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,116 करोड़ रुपये तक का है. इस ओपन ऑफर में एमबी फिनमार्ट, पूरन एसोसिएट्स, वीआईसी एंटरप्राइजेज और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी हिस्सा लेंगी. वे 235 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से रेलिगेयर के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 10 रुपये के अंकित मूल्य के 90,042,541 शेयर खरीदेंगे. कंपनी ने कहा कि खुली पेशकश के लिए कुल नकद भुगतान 21,159,997,135 रुपये है.
डिस्काउंट प्राइस पर ओपन ऑफर, शेयर टूटा
ओपन ऑफर के एलान से रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का शेयर आज के करोबार में करीब 6 फीसदी टूटकर 253 रुपये पर आ गया है. रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को 275 रुपये पर बंद हुआ था. शुक्रवार का बंद भाव देखें तो ओपन ऑफर में रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर के लिए 17 फीसदी डिस्काउंट पर भाव लगाया है. ओपन ऑफर पूरा होने के बाद बर्मन फैमिली के पास रेलिगेयर का कंट्रोलिंग स्टेक होगा.
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, बर्मन फैमिली ने जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज को इस ओपन ऑफर का मैनेजर बनाया है. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया है कि रेलिगेयर के पब्लिक शेयरहोल्डर 10 वकिंग डेज में अपना इक्विटी शेयर दे सकते हैं. इसके बदले उन्हें ओपन ऑफर में पेश की गई दर के हिसाब से कैश में भुगतान किया जाएगा.