/financial-express-hindi/media/post_banners/S5H2nFgwBiwgi2PPy6w0.jpg)
Maruti Suzuki Outlook: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर आज गुरुवार के निचले स्तर से एक फीसदी मजबूत होकर 8,699.8 रुपये के भाव पर पहुंच गए. हालांकि अभी भी यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव 9022 रुपये से करीब 4 फीसदी डिस्काउंट पर है. मारुति सुजुकी के शेयर फरवरी 2022 में इस हाई लेवल पर पहुंचे थे और अब ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च के मुताबिक यह महज तीन महीने में ही 7 फीसदी मजबूत हो सकता है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस स्टॉक ने चार महीने के कंसालिडेशन को ब्रेकआउट किया है जिससे इसमें आगे तेजी के संकेत मिल रहे हैं और यह निवेश का बेहतर मौका है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसमें निवेश के लिए 7740 रुपये के स्टॉप लॉस पर 9250 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.
Poverty : कोरोना से भारी रूस-यूक्रेन जंग का कहर, 3 महीने में बढ़े 7 करोड़ से ज्यादा गरीब
एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे दांव
- आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक ऑटो और ऑटो के सहायक स्पेस में तेजी के आसार दिख रहे हैं क्योंकि निफ्टी ऑटो इंडेक्स कैलेंडर वर्ष 2017 के बाद से कई वर्षों के हाई को ब्रेकआउट करने की कगार पर है. लार्ज कैप ऑटो शेयरों में मारुति दांव लगाने के लिए बेहतर च्वाइस है.
- तकनीकी चार्ट की बात करें तो मारुति सुजुकी के शेयर अगस्त 2020 से ही 52 हफ्ते के ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बने हुए हैं और इसने हायर लो बनाया है जिससे इसमें खरीदारी की बढ़ती मांग के संकेत मिल रहे हैं.
- चार महीने के रेंज को ब्रेकआउट करने के बाद अब इसमें तेजी के आसार दिख रहे हैं और यह शेयर आने वाले चार महीनों में 9250 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है.
- साप्ताहिक आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडिकेटर) की बात करें तो यह नौ पीरियड के औसत से ऊपर बढ़ रहा है जिससे चलते स्टॉक को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.
ITR: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए कैसे चुनें सही फॉर्म? गलती की तो आ सकता है नोटिस
- मारुति सुजुकी नई बलेनो, नई एर्टिगा, एक्सएल6 और ब्रेजा के जरिए नई तकनीकी को तेजी से अपना रही है.
- कंपनी सीएनजी फ्यूल स्कीम में भी तेजी से आगे बढ़ी रही है और कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 2.3 लाख से अधिक सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों की बिक्री की. सीएनजी कारों के मामले में मारुति सुजुकी का बाजार पर 15 फीसदी कब्जा है और आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक यह आगे और भी बढ़ेगा.
- ईवी के मामले में कंपनी सावधानी से आगे बढ़ रही है और इसकी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) वर्ष 2025 में लॉन्च हो सकती है.
- एसयूवी स्पेस में कंपनी ने हाल ही में ब्रेजा के नए वर्जन को लॉन्च किया था. इसके अलावा नई लॉन्चिंग की भी तैयारी हो रही है.
- मारुति सुजुकी को जापानी येन की तुलना में रुपये की मजबूती और मेटल की गिरती कीमतों से भी फायदा मिलने के आसार दिख रहे हैं.
(आर्टिकल: सुरभि जैन)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)