scorecardresearch

HUL: तिमाही नतीजों के बाद टूटकर बंद हुआ हिंदुस्तान यूनिलीवर, Buy or Sell or Hold? शेयर में क्या करें निवेशक

HUL Outlook: एचयूएल मैनेजमेंट ग्रेजुअल वॉल्‍यूम रिकवरी को बढ़ावा देने, EBITDA मार्जिन बनाए रखने और व्यवसाय प्रबंधन और ब्रांड निवेश के जरिए लंबी अवधि में ग्रोथ बनाए रखने के लिए फोकस्ड है.

HUL Outlook: एचयूएल मैनेजमेंट ग्रेजुअल वॉल्‍यूम रिकवरी को बढ़ावा देने, EBITDA मार्जिन बनाए रखने और व्यवसाय प्रबंधन और ब्रांड निवेश के जरिए लंबी अवधि में ग्रोथ बनाए रखने के लिए फोकस्ड है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HUL News

HUL Stock Price: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद आज गिरावट देखने को मिली है. (reuters)

HUL Stock Price: एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद आज गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का शेयर करीहब 2 फीसदी टूटकर 2501 रुपये पर बंद हुआ है. HUL का मुनाफा सितंबर 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर 2,717 करोड़ रुपये हो गया है. दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 15,027 करोड़ रुपये हो गई. सितंबर तिमाही में इंटरनल वॉल्यूम ग्रोथ 2 फीसदी रही. फिलहाल ब्रोकरेज हाउस भी नतीजों के बाद शेयर को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. जानते हैं कि निवेशकों को यह शेयर खरीदना चाहिए या इससे दूर रहना चाहिए.

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने HUL के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और 2880 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 2501 रुपये है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि लाइक-टु-लाइक आधार पर, कंपनी की इनकम उम्मीदों के अनुरूप रही है, हालांकि कुछ अलग कंस्‍ट्रक्‍ट के साथ. 2 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ पहले के स्तर की तुलना में स्‍टेप-डाउन है और रूरल रिकवरी ग्रेजुअल बनी हुई है. मार्केट वॉल्‍यूम अभी भी 2 साल पहले के स्तर से कम है. ग्रॉस सकल मार्जिन की प्रगति काफी बेहतर रही, लेकिन हायर A&P (+65% सालाना) द्वारा EBITDA में फ्लो को कम कर दिया गया था. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि प्रतिस्पर्धी गतिविधियों में देखी गई ग्रोथ को देखते हुए, खर्च की तीव्रता बरकरार रहेगी. इनफ्लेशन में उलटफेर, सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे पर अधिक खर्च और अच्छे त्योहारी सीजन की उम्मीद को देखते हुए रूरल एरिया में धीरे-धीरे वॉल्‍यूम में सुधार की उम्मीद बनी हुई है. ब्रोकरेज का कहना है कि कमजोर सितंबर तिमाही और इस समय स्पष्ट वॉल्यूम-ट्रिगर की अनुपस्थिति के कारण HUL के शेयर पर दबाव रहेगा.

Advertisment

ITC: सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी के स्‍टॉक पर दिग्‍गज ब्रोकरेज हुए बुलिश, 31% तक रिटर्न का अनुमान, 575 रुपये नया टारगेट

ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम

ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ने भी HUL के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और 2820 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि BPC/GSK-CH कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए विवेकाधीन खर्चों और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन स्‍ट्रेंथ में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद करते हैं. मार्जिन पर अंकुश लगाने के लिए कीमतों में कटौती की गई है, फिर भी FY24E में मिड-सिंगल डिजिट में ग्रोथ की उम्मीद है. हमें कुछ बातों पर सतर्क रहने की जरूरत है, मसलन (1) क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धा से नुकसान, (2) वॉल्‍यूम को प्राथमिकता देने के लिए HUVR ए एंड पी खर्च बढ़ा सकता है, और (3) मार्जिन एक सीमित दायरे में बना रह सकता है. कंपनी ने 18 रुपये/शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. हमने FY25E अर्निंग में 1.7 फीसदी की कटौती की है.

Paytm: कभी निवेशकों के लिए सिरदर्द बन गया था ये स्टॉक, 11 महीनों में 124% दे चुका है रिटर्न, 1300 रुपये का है न्यू टारगेट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी HUL के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और 3015 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 2501 रुपये के लिहाज से यह करीब 20 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज हाउस ने वॉल्यूम रिकवरी की धीमी गति और प्राइसिंग लीवरेज की अनुपस्थिति और छोटे खिलाड़ियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा पर सतर्क कमेंट्री के कारण मॉडल में बदलाव के परिणामस्वरूप FY24/FY25 के लिए ईपीएस अनुमानों में 4.9-5.3% की कटौती की है. मैनेजमेंट ग्रेजुअल वॉल्‍यूम रिकवरी को बढ़ावा देने, ईबीआईटीडीए मार्जिन को बनाए रखने और चुस्त व्यवसाय प्रबंधन और ब्रांड निवेश के माध्यम से लंबी अवधि में ग्रोथ बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रहा है. HUVR के लिए आउटलुक संतुलित बना हुआ है क्योंकि कमोडिटी लागत में कमी और ग्रामीण मांग में धीरे-धीरे सुधार की भरपाई प्राइसिंग पर कम प्रभाव और कुछ कैटेगरीज में छोटे खिलाड़ियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा से हो सकती है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का सितंबर 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर 2,717 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,616 करोड़ रुपये था. वहीं, दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 4% बढ़कर 15,027 करोड़ रुपये हो गई. सितंबर तिमाही में इंटरनल वॉल्यूम ग्रोथ 2% रही. तिमाही के लिए EBITDA 3,694 करोड़ रुपये और मार्जिन 24.18 फीसदी था, जो अनुमान से बेहतर रहा है.

कंपनी के बोर्ड ने 2024 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए शेयर होल्डर्स को प्रति इक्विटी शेयर 18 रुपये का इंटरिम डिवीडेंड देने का ऐलान किया है. सेगमेंट वाइज होम केयर बिजनेस में 3 फीसदी की ग्रोथ रही. इस सेगमेंट में फैब्रिक वॉश की मात्रा में ग्रोथ हुई और प्रीमियम पोर्टफोलियो का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा. ब्यूटी एंड पर्सनल केयर बिजनेस ने दूसरी तिमाही में 4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. लक्स और हमाम के लगातार बेहतर प्रदर्शन के साथ स्किन क्लीनिंग बिजनेस में भी ग्रोथ रही है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Fmcg Hindustan Unilever Hul Itc Ltd Itc