scorecardresearch

Diwali Muhurat Trading 2021: इस दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग में हिस्सा लेकर चमकाएं किस्मत? जानें टाइमिंग समेत पूरी डिटेल्स

माना जाता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग से समृद्धि आती है और पूरे साल निवेशकों पर धन बरसता है.

माना जाता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग से समृद्धि आती है और पूरे साल निवेशकों पर धन बरसता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Diwali Muhurat Trading 2021: इस दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग में हिस्सा लेकर चमकाएं किस्मत? जानें टाइमिंग समेत पूरी डिटेल्स

2017 की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ओपनिंग बेल सेरेमनी ( फाइल फोटो)

4 नवंबर को दिवाली के दिन शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक घंटे तक खुलेंगे. इसके साथ ही विक्रम संवत 2078 शुरू हो जाएगा. इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग शाम सवा छह बजे शुरू होगी और रात सवा सात बजे बंद हो जाएगी. हिंदू पंचांग के मुताबिक स्पेशल ट्रेडिंग विंडो खुलेगी और इसके साथ ही संवत 2078 की शुरुआत हो जाएगी. माना जाता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग से समृद्धि आती है और पूरे साल निवेशकों पर धन बरसता है. मुहूर्त ट्रेडिंग का कार्यक्रम इस तरह है

मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग

4 नवंबर, 2021

प्री-ओपनिंग - शाम 6 बजे से 6.15 तक

नॉमर्ल मार्केट- शाम 6.15 बजे से 71.5 तक

F&O, Currency (CDS),MCX: शाम 6:15 बजे से 7:15 बजे तक

Diwali Muhurat Trading 2021: क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, निवेशकों के लिए क्यों है अहम- जानें एक घंटे के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों में लगाएं दांव 

क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग ?

Advertisment

हर साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. इस दौरान शेयर ब्रोकर लक्ष्मी पूजा के बाद एक घंटे के लिए ट्रेडिंग करते हैं. इस दौरान नॉर्मल ट्रेडिंग से पहले ब्लॉक डील सेशन होता है. एक घंटे के ट्रेडिंग सेशन के बाद कारोबार बंद हो जाता है. पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 145 प्वाइंट बढ़ कर अपने शिखर पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी 12,800 से नीचे बंद हुआ था. NSE के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार 4 नवंबर को ब्लॉक डील सेशन शाम पौने छह बजे शुरू होगा और छह बजे बंद हो जाएगा. दिवाली पर मुहूर्त  ट्रेडिंग सेशन पर सभी ट्रेड सेटलमेंट ऑब्लिगेशन के बाद ही पूरे होंगे.निवेशकों का मानना है कि इस दौरान ट्रेडिंग करने से पूरे साल फायदा होता है और धन आता है.

मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन बीएसई में 1957 और एनएसई में 1992 में शुरू हुआ था. हाल के मार्केट मूवमेंट को देखते हुए लगता है कि इस स्पेशल ट्रे़डिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद होंगे. यह विक्रम संवत 2078 की शुरुआत होगी. मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ब्रोकरेज फर्म Choice Broking ने  कुछ शेयरों में ट्रेडिंग की सिफारिश की है.

Bse Sensex Nse Diwali