scorecardresearch

Stock Tips: निफ्टी में तेजी के रूझान, इन तीन स्टॉक्स में निवेश पर मिलेगा बेहतरीन रिटर्न

Stock Tips: निफ्टी में तेजी के रूझान दिख रहे हैं. हालांकि निवेशकों को बेंचमार्क इंडेक्स की बजाय इंडिविजुअल स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए.

Stock Tips: निफ्टी में तेजी के रूझान दिख रहे हैं. हालांकि निवेशकों को बेंचमार्क इंडेक्स की बजाय इंडिविजुअल स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Buy these three shares for gains Nifty bull run may have more legs Bank Nifty support at 36200

निवेशक टोरेंट पॉवर, एचडीएफसी एएमसी व एस्कॉर्ट्स में निवेश कर 7 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं.

Stock Tips: पिछले पांच दिनों से निफ्टी लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है और इसमें आगे भी तेजी के संकेत दिख रहे हैं. तकनीकी रूप से निफ्टी ने वीकली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडर बनाया है. पिछले कुछ महीने से यह बेंचमार्च इंडेक्स हायर बॉटम और हायर टॉप्स बना रहा है जिसके चलते इसमें तेजी का रूझान दिख रहा है. निफ्टी 21 और 50 दिनों के साप्ताहिक एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड हो रहा है जो बुलिश ट्रेंड का संकेत है. इसे लार्ज-कैप आईटी, एफएमसीजी और टेलीकॉम स्टॉक्स से सपोर्ट मिल रहा है.

निफ्टी के 16800-16700 के नीचे जाने के संकेत नहीं दिख रहे हैं लेकिन वैश्विक स्तर पर कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है. निफ्टी में गिरावट होने पर घबराने की बजाय इसे खरीदारी के अवसर के तौर पर देखना चाहिए. इसे 17550 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है. निवेशकों को बेंचमार्क इंडेक्स की बजाय इंडिविजुअल स्टॉक पर फोकस करना चाहिए और टोरेंट पॉवर, एचडीएफसी एएमसी व एस्कॉर्ट्स में निवेश कर 7 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisment

Cheapest Loan: खराब क्रेडिट स्कोर के बावजूद मिल जाएगा आसानी से लोन, महज 7% ब्याज पर पैसों का ऐसे कर सकते हैं इंतजाम

Torrent Power: BUY

CMP: Rs 486 | Target Rs 516 | Stop Loss Rs 470 | Return 6%

  • पिछले दो महीने से इसके भाव रेक्टैंगल फॉर्मेशन में ट्रेड हो रहे थे और इसने 475 रुपये के लेवल पर एक ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस बनाया है.
  • 27 अगस्त को टोरेंट पॉवर 488 रुपये के लेवल पर रेक्टैंगल पैटर्न को ब्रेक कर चुकी है औऐर इसमें ऊपर जाने के संकेत दिख रहे हैं.
  • डेली टाइम फ्रेम में यह स्टॉक 21, 51 और 100 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड रहो रहा है जो कि नियर टर्म में प्राइस को लेकर पॉजिटिव है.
  • एमएसीडी (मूविंग एवरेज कंवर्जेंस डाइवर्जेंस) सिग्नल लेवल के ऊपर पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ सेंटरलाइन के ऊपर है.
  • 14 दिनों का मोमेंटम ऑस्किलेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 60 के ऊपर है जिससे इस स्टॉक में तेजी के संकेत मिल रहे हैं.

HDFC AMC: BUY

CMP: Rs 3197 | Target Rs 3390 | Stop Loss Rs 3100 | Return 6%

  • एचडीएफसी एएमसी में स्विंग ट्रेड सेटअप दिख रहा है और निवेशकों को यह 6 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.

    वीकली चार्ट में कप पैटर्न दिख रहा है यानी कि प्राइस सेटअप प्रॉमिसिंग हैं.

  • इंडिकेटर्स की बात करें तो एमएसीडी (मूविंग एवरेज कंवर्जेंस डाइवर्जेंस) डेली चार्ट पर पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा रहा है और एडीएक्स (एवरेज डायरेक्शनल मूवमेंट इंडेक्स) भी बढ़ते हुए रूझान के साथ 19.60 पर है.
  • आरएसआई ओवरबॉट के लेवल पर पहुंचने वाला है जिससे स्टॉक में तेजी के संकेत दिख रहे हैं.
  • यह स्टॉक 21 दिनों एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड हो रहा है जोकि पॉजिटिव है.

Escorts: BUY

CMP: Rs 1321 | Target Rs 1415 | Stop Loss Rs 1268 | Return 7%

  • अगस्त 2019 से मासिक टाइम फ्रेम में यह स्टॉक हायर लो फॉर्मेशन बना रहा है जिससे लांग टर्म में इसके बुलिश रूझान के संकेत मिल रहे हैं. इसके भाव ने ट्रेंड लाइन सपोर्ट के समीप डेली चार्ट रेक्टेंगल पैटर्न के दोहराव (थ्रोबैक) को भी पूरा कर लिया है.
  • साप्ताहिक चार्ट पर 14 दिनों का आरएसई पिछले कुछ हफ्तों से 50 के ऊपर है और ओवरबॉट (अधिक खरीदारी) के लेवल की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. यह बुलिश रूझान का संकेत दे रहा है.
  • निवेशक इस स्टॉक में 1268 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर 1415 के टारगेट प्राइस पर निवेश कर सकते हैं.

    अगर इस स्टॉक ने 1415 का लेवल ब्रेक किया तो इसका अगला टारगेट 1450 रुपये रुपये होगा.

Bank Nifty में बुलिश ट्रेंड

बैंक निफ्टी की बात करें तो इसे अपने कंसॉलिडेशन बैंड को ब्रेक कर दिया है और सीधी क्षैतिज ट्रेंड लाइन सपोर्ट के ऊपर बंद होने में सफल हुआ है. डेली टाइम फ्रेम पर इस इंडेक्स ने 14 दिनों का आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) इस ट्रेंड लाइन सपोर्ट के ऊपर 58 के समीप बुलिश क्रॉसओवर के साथ बंद होने में सफल हुआ है. 21 व 50 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज एंकर प्वाइंट के तौर पर काम कर रहा है और अगर इंडेक्स में इस लेवल से फिसलन होती है तो इसे खरीदारी के अवसर पर देखना चाहिए. बैंक निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस 37500- 37770 पर दिख रहा है और अभी इसे 36200 – 36000 पर सपोर्ट मिल रहा है.

(आर्टिकल: रोहन पाटिल, टेक्निकल एनालिस्ट, बोनांजा पोर्टफोलियो)

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Nifty Bank Nifty