scorecardresearch

Stock Tips: निफ्टी में गिरावट के आसार, ये दो शेयर महज एक महीने में दिलाएंगे 12% रिटर्न

Nifty Outlook: एक से दो दिन तक मार्केट में गिरावट जारी रह सकती है.

Nifty Outlook: एक से दो दिन तक मार्केट में गिरावट जारी रह सकती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Buy these two stocks for gains Nifty may consolidate near 18000 support at 17760

निवेशक वेलस्पन इंडिया और हिंदुस्तान कॉपर में निवेश कर अगले तीन से चार हफ्तों में 12 फीसदी तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

Nifty Outlook: नए साल में घरेलू मार्केट की रैली आज (6 जनवरी) थम गई है और साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (6 जनवरी) बीएसई सेंसेक्स व निफ्टी 50 में गिरावट का रूझान है. इससे पहले पिछले साल के आखिरी दिन से लगातार चार कारोबारी सत्रों में घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत हुए थे. बुधवार के कारोबारी दिन निफ्टी 120 अंक मजबूत हुआ था और डेली चार्ट पर माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ लांग बुल कैंडल बना. तकनीकी तौर पर यह पैटर्न मार्केट के और मजबूत होने का संकेत दे रहा है. हालांकि इसी पैटर्न में पिछले दो कारोबारी सत्रों के बुल कैंडल में लोअर शैडो बन रहा है जिससे इंट्रा-डे में गिरावट होने पर खरीदारी किया जा सकता है.

बुधवार को भी मार्केट मजबूत हुआ था लेकिन इसकी तेजी सुस्त हुई और हायर लेवल पर वोलैटिलिटी बढ़ रही है. ऐसे में एक से दो दिन तक मार्केट में गिरावट जारी रह सकती है. निफ्टी को अबी 17760 के लेवल पर तात्कालिक सपोर्ट मिल रहा है और नियर टर्म में 18200 के लेवल पर इसके पहुंचने के आसार दिख रहे हैं. इंडिविजुअल स्टॉक की बात करें तो निवेशक वेलस्पन इंडिया और हिंदुस्तान कॉपर में निवेश कर अगले तीन से चार हफ्तों में 12 फीसदी तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisment

Stock Tips: इस कंपनी के शेयरों में 12% तक हो सकती है रैली, जानें क्या है टारगेट प्राइस

Buy Welspun India Ltd- (मौजूदा भाव- 155 रुपये)

  • साप्ताहिक टाइमफ्रेम चार्ट के मुताबिक इसके भाव में पिछले दो हफ्ते के भाव से ऊपर उछाल के संकेत मिल रहे हैं. इसके भाव पिछले दो महीने से एक बड़े कंसालिडेशन पैटर्न में मूव कर रहा था और अब यह 152-153 रुपये के लेवल पर इस रेंज के ऊपर ट्रेड हो रहा है. इसके भाव 155 रुपये से ऊपर मजबूती से चढ़ते हैं तो इसे ब्रेकआउट माना जाना चाहिए और चूंकि यह शेयर वीकली 10 व 20 पीरियड ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के ऊपर बना हुआ है तो इसमें उछाल के आसार हैं. वीकली 40 पीरियड आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) भी 60 के ऊपर है जो इसके भाव में मजबूती को लेकर पॉजिटिव है.
  • इस शेयर को मौजूदा भाव (बुधवार को बंद भाव- 155 रुपये) पर खरीद सकते हैं औऱ अगर इसमें फिसलन होती है तो 149 रुपये के भाव तक शेयरों की संख्या बढ़ा सकते हैं. इसमें निवेश पर अगले अगले तीन से चार हफ्तों के लिए 144 रुपये के टारगेट प्राइस पर 172 रुपये का टारगेट सेट करना चाहिए.

NTPC को 10 लाख टन कोयला सप्लाई करेगा Adani समूह, एक और सरकारी कंपनी भी दे सकती है इतना ही बड़ा ठेका

Buy Hindustan Copper Ltd- (मौजूदा भाव- 134.45 रुपये)

  • इस मेटल शेयर में पिछले दो हफ्ते से तेज उछाल दिख रहा है और अब इसका भाव 130-132 रुपये के डाउन-स्लोपिंग ट्रेंड लाइन से ऊपर है और अगर यह इसके ऊपर बना रहता है तो इसमें शॉर्ट टर्म में तेज उछाल दिख सकता है. पिछले दो से तीन महीनों से इसका निचला स्तर ऊपर उठ रहा है जो भाव में मजबूती का संकेत दे रहा है. इसके शेयरों की वॉल्यूम एक्टिविटी भी बढ़ रही है. साप्ताहिक 14 पीरियड आरएसआई भी पॉजिटिव संकेत दे रहा है.
  • इसका मौजूदा भाव (बुधवार की क्लोजिंग प्राइस) 134.45 रुपये है. इस भाव पर निवेश कर सकते हैं और इसमें फिसलन होने पर 129 रुपये के भाव पर शेयरों की संख्या पोर्टफोलियो में बढ़ा सकते हैं. इसके भाव अगले तीन से चार हफ्ते में 150 रुपये तक पहुंच सकते हैं. हालांकि 125 रुपये का स्टॉप लॉस तय करना बेहतर होगा.
  • (आर्टिकल: नागराज शेट्टी, टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, एचडीएफसी सिक्योरिटीज)

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Markets Nifty Stock Markets Outlook Stock Market Nse Nifty Stocks In Focus