/financial-express-hindi/media/post_banners/15XxH7YImExvM54LfPBo.jpg)
निवेशक अगले 15-26 कारोबारी दिनों में पीआई इंडस्ट्रीज और सन फार्मा में निवेश कर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं.
Nifty Outlook: पिछले कुछ हफ्ते से निफ्टी 50 में करेक्शन दिख रहा है. जब निफ्टी ने 17613 का सपोर्ट लेवल ब्रेक किया तो इसमें गिरावट के रूझान की पुष्टि हो गई डेली चार्ट पर हालिया उछाल के बावजूद इस घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट के रूझान बने रहने के संकेत दिख रहे हैं. निफ्टी पिछले कुछ हफ्ते से लगातार लोअर टॉप और लोअर बॉटम बना रहा है जिसके चलते इसके 17490 के हालिया ऊंचे लेवल को पार करने की संभावना कम दिख रही है. इसके अलावा 20 दिनों का एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) लगातार 50 दिनों के एसएमए से नीचे बना हुआ है जिससे निगेटिव मूविंग एवरेज क्रॉसओवर के संकेत दिख रहे हैं. इसके अलावा 14 हफ्ते का आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) जैसा साप्ताहिक मोमेंटम इंडिकेटर भी गिरावट का रूझान दिखा रहा है.
अगर निफ्टी 16782 के सपोर्ट लेवल को ब्रेक करता है तो इसमें तेज गिरावट दिख सकता है. हालांकि अगर निफ्टी 17640 के लेवल को पार करता है तो गिरावट का रूझान रिवर्स हो सकता है. इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो निवेशक अगले 15-26 कारोबारी दिनों में पीआई इंडस्ट्रीज और सन फार्मा में निवेश कर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं.
PI Industries
- इस हफ्ते पीआई इंडस्ट्रीज ने रिलेटिव स्ट्रेंथ दिखाया है. निफ्टी इंडेक्स में इस हफ्ते 1.72 फीसदी की गिरावट रही लेकिन पीआई इंडस्ट्रीज इसी अवधि में 5.47 फीसदी मजबूत हुआ है. इस दौरान स्टॉक ने हेल्दी वॉल्यूम के दम पर हालिया ट्रेडिंग रेंज को ब्रेक किया है.
- तकनीकी इंडिकेटर्स इसे लेकर पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं क्योंकि इसके भाव 20 व 50 दिनों के एसएमए के ऊपर हैं. 14 दिनों के आरएसआई जैसे डेली मोमेंटम इंडिकेटर्स में भी उछाल आया है और यह लगातार मजबूत हो रहा है जिससे शेयरों में मजबूती बने रहने के संकेत दिख रहे हैं.
- इन सबके चलते पीआई इंडस्ट्रीज के भाव आने वाले कारोबारी दिनों में मजबूत हो सकते हैं. निवेशक इसमें 3075 रुपये के मौजूदा भाव पर निवेश कर सकते हैं. अगर इसके भाव टूटते हैं तो 3060-3090 रुपये तक भाव गिरता है तो शेयरों की संख्या बढ़ा सकते हैं. निवेशक इसमें 2900 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर 3500 रुपये के टारगेट प्राइस पर पैसे लगा सकते हैं.
Sun Pharma
- सन फार्मा में भी तेजी का रूझान दिख रहा है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से यह हायर टॉप और बॉटम बना रहा है.
- तकनीकी इंडिकेटर्स पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं क्योंकि यह शेयर 20 व 200 दिनों के एसएमए से ऊपर है. 14 दिनों के आरएसआई जैसे डेली मोमेंटम इंडिकेटर्स में भी उछाल आया है और यह लगातार मजबूत हो रहा है जिससे इसके भाव में तेजी बने रहने के आसार दिख रहे हैं.
- निवेशक इस स्टॉक में 777 रुपये के मौजूदा भाव पर 850 रुपये के टारगेट प्राइस पर पैसे लगा सकते हैं. हालांकि 743 रुपये का स्टॉप लॉस रखना बेहतर रहेगा. अगर इसके भाव टूटते हैं तो 770-780 रुपये के लेवल तक पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ा सकते हैं.
(आर्टिकल: सुभाष गंगाधरन, सीनियर टेक्निकल व डेरिवेटिव एनालिस्ट, एचडीएफसी सिक्योरिटीज)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)