scorecardresearch

कैबिनेट का बड़ा फैसला: विदेशी बाजारों में लिस्ट हो सकेंगी भारतीय कंपनियां

इस निर्णय के अनुसार ऐसी भारतीय कंपनियां भी विदेश में सूचीबद्धता के आवेदन कर सकती हैं, जो भारत में सूचीबद्ध नहीं हैं.

इस निर्णय के अनुसार ऐसी भारतीय कंपनियां भी विदेश में सूचीबद्धता के आवेदन कर सकती हैं, जो भारत में सूचीबद्ध नहीं हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Cabinet Decisions: Modi Cabinet clears proposal for overseas listing of Indian companies

Cabinet Decisions: Modi Cabinet clears proposal for overseas listing of Indian companies

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बड़े निर्णय के तहत भारतीय कंपनियों को विदेशी बाजारों में शेयर सूचीबद्ध कराने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी. इस निर्णय के अनुसार ऐसी भारतीय कंपनियां भी विदेश में सूचीबद्धता के आवेदन कर सकती हैं, जो भारत में सूचीबद्ध नहीं हैं. इस नई व्यवस्था के लिए कंपनी कानून, 2013 के तहत उपयुक्त प्रवाधान बनाए जाएंगे.

Advertisment

फिलहाल कुछ ही भारतीय कंपनियां केवल अपने अमेरिकी डिपॉजिटरी रसीद (एडीआर) और ग्लोबल डिपॉजिटरी रसीद (जीडीआर) अमेरिका और कुछ अन्य बाजारों में सूचीबद्ध कराती रही हैं. इन कंपनियों के डिपॉजिटरी रसीद कंपनी के भारत में सूचीबद्ध शेयरों के आधार पर विदेशी मुद्रा में उल्लिखित सिक्योरिटीज/उत्पाद होते हैं.

फंड जुटाने का मिलेगा अतिरिक्त विकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारतीय कंपनियों के विदेशों में सूचीबद्ध होने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इससे जो कंपनियां अपने कारोबार का विस्तार करना चाहती हैं, उन्हें कोष जुटाने का अतिरिक्त विकल्प मिलेगा. साथ ही विदेशों में सूचीबद्धता से देश में और पूंजी लाने में मदद मिलेगी.

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब NRI खरीद सकेंगे एयर इंडिया में 100% हिस्सेदारी

लग सकते हैं कुछ महीने

कॉरपोट मामलों के सचिव इंजेती श्रीनिवास ने कहा कि कानून में सूचीबद्धता और भारत गैर-सूचीबद्ध कंपनियों को अपने शेयर विदेशों में सूचीबद्ध कराने को लेकर उयपुक्त प्रावधान होगा. यह प्रावधान कुछ शर्तों पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि संबंधित नियम में कंपनियों की श्रेणी, उत्पादों का प्रकार जिसे सूचीबद्ध कराया जा सकता है और अन्य चीजों को अधिसूचित किया जाएगा. सचिव के अनुसार इस योजना के क्रियान्वयन में कुछ महीने का समय लग सकता है.

Input: PTI

Union Cabinet 2