/financial-express-hindi/media/post_banners/yRAR91z5wH3qxIUwiyDw.jpg)
जूते बनाने वाली कंपनी Campus Activewear का IPO 26 अप्रैल को खुल रहा है.
Campus Activewear IPO: जूते बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Campus Activewear का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी IPO आज 26 अप्रैल को खुल गया है. Campus ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 278-292 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 28 अप्रैल तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी का IPO के जरिए 1400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. एक्सपर्ट ने इसे सिर्फ लंबी अवधि के निवेशकों को ही सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. वहीं ग्रे मार्केट से अभी जैसे संकेत हैं, उस लिहाज से इसकी लिस्टिंग पॉजिटिव हो सकती है.
लंबी अवधि के निवेशक ही लगाएं पैसे
Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि Campus Activewear Limited भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट और एथलेटिक फुटवियर ब्रॉन्ड है. इसे एंटीग्रेटेड मैन्युक्चरिंग फैसिलिटीज, मजबूत ब्रॉन्ड की पहचान, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क जैसे प्रतिस्पर्धी बेनेफिट मिले हुए हैं. कंपनी के पास अच्छी ग्रोथ की संभावनाएं हैं. कंपनी के अपने स्टॉकिस्ट्स और सप्लायर्स के साथ अच्छे संबंध हैं. कंपनी का इन-हाउस डिजाइनिंग पर ध्यान केंद्रित है और कंपनी के पास मजबूत सप्लाई चेन नेटवर्क है. शेयर 78.5 की PE (वार्षिक FY 22 अर्निंग) पर है. वहीं यह इश्यू सिर्फ सिर्फ OFS बेस्ड है, जिसकी वजह से इसे सिर्फ लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह है.
ग्रे मार्केट से कैसे संकेत
Campus Activewear का IPO ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. IPO के तहत प्राइस बैंड 292 रुपये है. इस लिहाज से यह शेयर मौजूदा संकेतों के लिहाज से बाजार में 15 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हो सकता है.
IPO की डिटेल
Campus Activewear के पब्लिक इश्यू में इसके मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स द्वारा 4.79 करोड़ शेयरों की बिक्री की पूरी पेशकश शामिल है. अभी कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 78.21 फीसदी है. जबकि TPG ग्रोथ के पास 17.19 फीसदी और QRG Enterprises के पास 3.86 फीसदी हिस्सेदारी है. ऑफर फॉर सेल (OFS) में हरि कृष्ण अग्रवाल के 80 लाख शेयर, निखिल अग्रवाल के 45 लाख शेयर, टीपीजी ग्रोथ III एसएफ पीटीई लिमिटेड के 2.91 करोड़ शेयर, क्यूआरजी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 60.5 लाख शेयर, राजीव गोयल के 1 लाख इक्विटी शेयर शामिल हैं. राजेश कुमार गुप्ता द्वारा 2 लाख शेयर बेचे जा रहे हैं.
कम से कम कितना निवेश जरूरी
इश्यू के तहत लॉट साइज 51 शेयरों का है. एक लॉट साइज खरीदना जरूरी है. यानी निवेशकों को कम से कम 14,892 रुपये लगाने होंगे. इसमें 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) के लिए जिर्व है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) और शेष 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. योग्य कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर पर 27 रुपये की छूट मिलेगी.
9 मई को हो सकता है लिस्ट
आईपीओ का अलॉटमेंट 4 मई को होने की उम्मीद है तो रिफंड 5 मई से शुरू होगा. 9 मई 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में लिस्ट हो सकते हैं. कैंपस एक्टिववियर इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल, सीएलएसए इंडिया और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी हैं. लिस्ट होने के बाद कंपनी का मुकाबला Bata India, Relaxo Footwears, Khadim India, Liberty Shoes, Metro Brands और Mirza International जैसी कंपनियों से होगा.