/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/voorF6pWInsytKBw7d8w.jpg)
Investment Idea: शेयर बाजार की शुरूआत नए साल में पॉजिटिव मोड में हुई है.
Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार की शुरूआत नए साल में पॉजिटिव मोड में हुई है. 2023 के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. हालांकि बाजार में अभी कुछ ऐसे फैक्टर मौजूद हैं, जो दबाव बढ़ा सकते हैं. वहीं 1 फरवरी के बजट एलानों के पहले भी बाजार अलर्ट मोड में रह सकता है, जैसा कि ज्यादातर बार प्री बजट मंथ में होता है. कोविड19, महंगाई, जियोपॉलिटिकल टेंशन, संभावित मंदी पर नजरें रहेंगी. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर सिर्फ क्वालिटी स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं. इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है.
Canara Bank Ltd
CMP: 333 रुपये
Buy Range: 328-321 रुपये
Stop loss: 305 रुपये
Upside: 12% –15%
Canara Bank ने वीकली चार्ट पर 295-303 के लेवल के आस पास से मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI 50 के पार बना हुआ है, यह बुलिश मोमेंटम दिखाता है. शेयर जल्द ही 364-375 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Jindal Steel & Power
CMP: 583 रुपये
Buy Range: 573-562 रुपये
Stop loss: 536 रुपये
Upside: 11% –15%
Jindal Steel & Power ने वीकली चार्ट पर 570-580 के लेवल के आस पास से मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर बुलिश मोमेंटम दिखा रहा है. शेयर जल्द ही 630-650 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Mahindra CIE Automotive Ltd
CMP: 346 रुपये
Buy Range: 340-333 रुपये
Stop loss: 318 रुपये
Upside: 11% –13%
Mahindra CIE Automotive ने वीकली चार्ट पर 328 के लेवल के आस पास से कप एंड हैंडल पैटर्न जोन का ब्रेकआउट किया है. स्टॉक ने 328-313 के लेवल के आस पस से मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का भी ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 की एवरेजेज के पार है जो पॉजिटिव सिग्नल है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर बुलिश मोमेंटम दिखा रहा है. शेयर जल्द ही 375-380 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Chambal Fertilizers & Chemicals
CMP: 310 रुपये
Buy Range: 303-297 रुपये
Stop loss: 282 रुपये
Upside: 12% –15%
Chambal Fertilizers & Chemicals ने वीकली चार्ट पर 270-260 के लेवल के आस पास से मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर ने अभी यह सपोर्ट जोन होल्ड किया हुआ है और बुलिश कैंडल बना रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर बुलिश मोमेंटम दिखा रहा है. शेयर जल्द ही 336-345 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)