/financial-express-hindi/media/media_files/hz13vrapzRcPpUWCzIwP.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 4 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज यानी 4 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर (Stock in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Canara Bank, PFC, Bharat Forge, Vedanta, Avenue Supermarts, L&T Finance Holdings, Jindal Stainless, Vodafone Idea, Sun Pharmaceutical Industries, Poonawalla Fincorp, RBL Bank, Edelweiss Financial Services, Vedanta, KEC International, Union Bank of India, GMR Power and Urban Infra जैसे शेयर शामिल हैं.
Canara Bank
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अस्पताल के खर्च में कमी को पूरा करने के लिए कर्ज देने की योजना सहित कई नए प्रोडक्ट पेश किए हैं. बैंक ने कहा कि केनरा ‘हील’ नामक हेल्थकेयर -फोकस्ड लोन प्रोडक्ट का मकसद खुद के या आश्रितों के हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम का निपटान करते हुए अस्पताल में भर्ती होने के खर्च की कमी को पूरा करना है. अस्पताल के खर्चों को पूरा करने के लिए कर्ज ‘फ्लोटिंग’ ब्याज दर के आधार पर 11.55 फीसदी सालाना और निश्चित ब्याज दर आधार पर 12.30 फीसदी पर उपलब्ध होगा.
PFC
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 2,033 करोड़ रुपये का इंटरिम डिविडेंड दिया है. कंपनी ने कहा कि उसने 554 करोड़ रुपये, 832 करोड़ रुपये और 647 करोड़ रुपये की तीन किस्तों में डिविडेंड का भुगतान किया है. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) बिजली मंत्रालय के तहत आती है.
Bharat Forge
वाहन कलपुर्जे बनाने वाली प्रमुख कंपनी भारत फोर्ज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) बाबासाहेब एन कल्याणी के बेटे अमित कल्याणी कंपनी के नए वाइस-चेयरमैन और संयुक्त प्रबंध निदेशक बनेंगे. कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने तीन अप्रैल, 2024 को हुई अपनी बैठक में अमित कल्याणी को पूर्णकालिक निदेशक के रूप में वाइस-चेयरमैन और संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर 5 साल के लिए नियुक्त करने की मंजूरी दे दी.
Vedanta
एल्युमीनियम निर्माता कंपनी वेदांता एल्युमीनियम ने अपनी एल्यूमिना रिफाइनिंग क्षमता को 3.5 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) तक बढ़ा दिया है. इसने ओडिशा के लांजीगढ़ में 1.5 MTPA क्षमता की एल्यूमिना रिफाइनरी चालू की है, जो कंपनी की नई 3 MTPA सुविधा का हिस्सा है. इससे लांजीगढ़ रिफाइनरी की कुल नेमप्लेट क्षमता मौजूदा 2 एमटीपीए से बढ़कर 5 एमटीपीए हो जाएगी.
Avenue Supermarts
D-Mart ऑपरेटर ने मार्च वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही के लिए 12,393.46 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन राजस्व दर्ज किया है, जो एक साल पहले की अवधि में 10,337.12 करोड़ रुपये से 19.9 फीसदी अधिक है. मार्च 2024 के अंत में दुकानों की कुल संख्या 365 थी.
L&T Finance Holdings
एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड का रिटेल पोर्टफोलियो 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 94 फीसदी रहने का अनुमान है. जबकि रिटेल डिस्बर्समेंट 33 फीसदी बढ़कर 15030 करोड़ हो सकता है और रिटेल बुक 80010 करोड़ पहुंचने का अनुमान है. एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (LTF), जिसे पहले पहले एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, के द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बारे में जानकारी दी गई है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us