/financial-express-hindi/media/post_banners/M0TDBNmQJqJomyWHskAX.jpg)
Canara Bank Q1: केनरा बैंक का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 74.8 फीसदी बढ़कर 3534.84 करोड़ रहा. (pixabay)
Canara Bank Profit Growth: निजी सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) के लिए वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही बेहतर रही है. केनरा बैंक का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 74.8 फीसदी बढ़ गया है. इस दौरान बैंक को 3534.84 करोड़ का मुनाफा हुआ है. बैंक का कहना है कि एसेट क्वालिटी में सुधार, नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ने और इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार से मुनाफा बेहतर हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 2022.03 करोड़ का मुनाफा हुआ था. नतीजों के बाद शेयर 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 351 रुपये पर पहुंच गया.
आय बढ़कर 29,828 करोड़ रुपये
केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 29,828 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 23,352 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 18,177 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,004 करोड़ रुपये हो गई. नेट इंटरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 2.78 फीसदी से बढ़कर 3.05 फीसदी हो गई. यह मार्च तिमाही के अंत तक 2.95 फीसदी थी.
एसेट क्वालिटी में सुधार
वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही के अंत में केनरा बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 5.15 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 6.98 फीसदी था. वहीं मार्च तिमाही में यह 5.35 फीसदी था. इसी तरह बैंक का नेट NPA भी सालाना आधार पर 2.48 फीसदी से घटकर 1.57 फीसदी रह गया. मार्च तिमाही में यह 1.73 फीसदी था. इसके चलते फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 2,418 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,673 करोड़ रुपये था. रुपये में देखें तो ग्रॉस NPA सालाना आधार पर 54734 करोड़ से घटकर 45,727 करोड़ रहा है. वहीं नेट NPA 18505 करोड़ से घटकर 13,461 करोड़ रहा है.
डिपॉजिट ग्रोथ और एडवांस
केनरा बैंक का ग्लोबल डिपॉजिट 6.65 फीसदी बढ़कर 11.92 लाख करोड़ रहा. जबकि डोमेस्टिक डिपॉजिट 4.9 फीसदी बढ़कर 11.05 लाख करोड़ हो गया. अप्रैल से जून तिमाही में टर्म डिपॉजिट 6.98 फीसदी बढ़कर 7.04 लाख करोड़ रहा. ग्लोबल ग्रॉस एडवांस 13.27 फीसदी बढ़कर 8.88 लाख करोड़ रहा, जिसमें डोमेस्टिक ग्रॉस एडवांस 12.69 फीसदी बढ़कर 8.18 लाख करोड़ रहा है.