scorecardresearch

Canara Bank Q3 Result: केनरा बैंक का मुनाफा 92% बढ़कर 2882 करोड़ रुपये हुआ, बैड लोन घटने और इंटरेस्ट इनकम बढ़ने का असर

Canara Bank Q3 Result: मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान केनरा बैंक की कुल आय भी करीब 23% बढ़कर 26,218 करोड़ रुपये हो गई.

Canara Bank Q3 Result: मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान केनरा बैंक की कुल आय भी करीब 23% बढ़कर 26,218 करोड़ रुपये हो गई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Canara Bank Q3FY23 Result, Canara Bank Net profit, Canara Bank total income, केनरा बैंक, केनरा बैंक के तिमाही नतीजे, केनरा बैंक का मुनाफा 92 फीसदी बढ़ा, केनरा बैंक Q3FY23 रिजल्ट

Canara Bank Q3FY23 Financial Result: केनरा बैंक ने दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. (File Photo)

Canara Bank Q3FY23 Financial Result: केनरा बैंक ने दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. बैंक के नेट प्रॉफिट में 92 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इस प्रमुख सरकारी बैंक के प्रदर्शन में यह सुधार बैड लोन (NPA) में कमी आने और ब्याज से होने वाली आमदनी (Interest Income) में बढ़ोतरी की वजह से आया है. इसके अलावा अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय भी करीब 23 फीसदी बढ़ी है. इसके अलावा बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CAR) भी तीसरी तिमाही के दौरान बेहतर हुआ है.

कुल आय में 23% का इजाफा

केनरा बैंक के सोमवार को जारी नतीजों के मुताबिक तीसरी तिमाही (Q3FY23) के दौरान नेट प्रॉफिट 92 फीसदी बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही (Q3FY22) के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 1,502 करोड़ रुपये रहा था. अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान बैंक की कुल आय (Total income) भी बढ़कर 21,312 करोड़ रुपये हो गई. अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान केनरा बैंक की कुल आय 21,312 करोड़ रुपये रही थी. इस हिसाब से तीसरी तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर (YoY) 23 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. सरकारी क्षेत्र के इस बैंक ने ये तमाम आंकड़े अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में दिए हैं. तीसरी तिमाही के दौरान बैंक के फंसे हुए लोन में कमी देखने को मिली है, जबकि इंटरेस्ट से होने वाली आय में इजाफा हुआ है.

Advertisment

Also Read : Budget 2023: बजट के बाद स्‍टॉक मार्केट का रिटर्न बैंक FD से भी आधा, लेकिन इन मिडकैप, स्‍मॉलकैप ने भर दी जेब

बैड लोन के मामले में आया सुधार

केनरा बैंक की तरफ से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर 2022 के दौरान उसकी ब्याज से होने वाली आय (Interest Income) बढ़कर 22,231 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान बैंक की इंटरेस्ट इनकम 17,701 करोड़ रुपये रही थी. अच्छी बात यह है कि बैंक की न सिर्फ ब्याज से होने वाली आय बढ़ी है, बल्कि उसकी एसेट क्वॉलिटी (asset quality) में भी सुधार हुआ है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान बैंक के ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) घटकर 5.89 फीसदी रह गए, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही (Q3FY22) में बैंक के ग्रॉस एनपीए 7.80 फीसदी थे. Q3FY23 के दौरान केनरा बैंक के नेट एनपीए (Net NPA) भी घटकर 1.96 फीसदी पर आ गए, जबकि Q3FY22 में यह 2.86 फीसदी थे. बैंक के प्रदर्शन और मजबूती का संकेत देने वाले कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (capital adequacy ratio - CAR) में भी सुधार हुआ है और यह Q3FY22 के 14.80 फीसदी से बढ़कर Q3FY23 में 16.72 फीसदी हो गया.

Also Read : Reliance Industry: RIL का मुनाफा 15% घटा, शेयर में निवेशकों की क्‍या होनी चाहिए स्‍ट्रैटेजी

Banking Sector Banking Stocks Canara Bank