scorecardresearch

Stock Market Strategy: सिर्फ 4 हफ्ते में 14% तक रिटर्न, ये 4 शेयर कर सकते हैं कमाल, क्‍या आप लगाएंगे पैसे

Stock Market Investment: हाल ही में कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है.

Stock Market Investment: हाल ही में कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Strategy: सिर्फ 4 हफ्ते में 14% तक रिटर्न, ये 4 शेयर कर सकते हैं कमाल, क्‍या आप लगाएंगे पैसे

Stock Market: शेयर बाजार में अभी कई फैक्‍टर्स के चलते अनिश्चितताएं कायम हैं.

Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार में उठा पटक जारी है. आज भी बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. महंगाई और जियोपॉलिटिकल टेंशन पर बाजार की नजर है. कुछ बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं पर मंदी का भी डर बना हुआ है. ऐसे में अभी अनिश्चितताएं कायम हैं. ये सभी फैक्‍टर बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले हैं. इसी वजह से बाजार में एक शॉर्ट टर्म वोलेटिलिटी संभव है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर सिर्फ क्‍वालिटी स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है.

Ambuja Cements

CMP: 558 रुपया
Buy Range: 552-540 रुपया
Stop loss: 519 रुपया
Upside: 10%-14%

Advertisment

वीकली टाइमफ्रेम पर अंबुजा सीमेंट ने पीनैंट पैटर्न का 350 के लेवल के पास से ब्रेकआउट किया है. इसका मतलब है कि प्रीवियस रैली जारी है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो शेयर में भागीदारी बढ़ने के संकेत हैं. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 600-620 का लेवल दिखा सकता है.

Bajaj Finserv

CMP: 1800 रुपया
Buy Range: 1770-1740 रुपया
Stop loss: 1660 रुपया
Upside: 11% –14%

वीकली टाइमफ्रेम पर बजाज फिनसर्व ने बुलिश फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. शेयर अपने मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन 1780-1740 के पार बंद होने में कामयाब रहा है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो शेयर में भागीदारी बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 1950-2000 का लेवल दिखा सकता है.

Canara Bank

CMP: 297 रुपया
Buy Range: 294-288 रुपया
Stop loss: 275 रुपया
Upside: 11%-13% रुपया

वीकली टाइमफ्रेम पर Canara Bank ने मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का 273-267 के लेवल से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो शेयर में भागीदारी बढ़ने के संकेत हैं. डेली टाइमफ्रेम पर शेयर हायर टॉप्‍स एंड बॉटम्‍स का एक सीरीज बना रहा है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 324-330 का लेवल दिखा सकता है.

Tata Steel

CMP: 105
Buy Range: 102-100
Stop loss: 96
Upside: 11%-14%

वीकली टाइमफ्रेम पर Tata Steel ने 102 के लेवल के आस पास से डाउनवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो शेयर में भागीदारी बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 112-115 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Bajaj Finance Canara Bank Ambuja Cements Tata Steel