/financial-express-hindi/media/post_banners/QXdmSEXfeaUnm4WSjeJL.jpg)
Canara Bank का शेयर अपने 1 साल के हाई के करीब 340 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Banking Stocks: बैंकिंग सेक्टर में निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो केनरा बैंक (Canara Bank) पर नजर रख सकते हैं. आने वाले कुछ महीनों में यह शेयर आपको 25 फीसदी रिटर्न दे सकता है. बैंक ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिस पर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव दिख रहे हैं और शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 425 रुपये तक की तेजी का अनुमान जताया है. Canara Bank का शेयर अपने 1 साल के हाई के करीब 340 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यह शेयर दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला को पसंद था और अभी भी उनकी वाइफ और सेलिब्रिटी निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मौजूद है. उनके पास बैंक के शेयर हैं. शेयर ने 1 साल में 50 फीसदी रिटर्न दिया है.
Paytm: इस न्यू एज कंपनी ने कम किया घाटा, क्या निवेशकों के डूब चुके पैसों की होगी भरपाई
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Canara Bank में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 425 रुपये का टारगेट तय किया है. यह करंट प्राइस 340 रुपये से 25 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का प्रदर्शन जून तिमाही में बेहतर रहा है. हायर अदर इनकम और प्रोविजंस घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. बैंक की एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है, फंसे कर्ज की चिंता कम हो रही है. हालांकि बैंक का मार्जिन तकरीबन फ्लैट रहा है. पॉजिटिव यह है कि रिटेल, कॉरपोरेट और एग्री सभी सेग्मेंट में लोन ग्रोथ हेल्दी बना हुआ है. जबकि स्लीपेजेज और SMA बुक तिमाही आधार पर बढ़े हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक FY25E तक 1.1% और 17.2% का RoA और RoE दिखा सकता है.
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने Canara Bank में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 400 रुपये का टारगेट तय किया है, जो पहले 390 रुपये था. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का PAT सालाना आधार पर 75 फीसदी बढ़कर 35 बिलियन के आस पास रहा जो अनुमान से 25 फीसदी ज्यादा है. अदर इनकम बढ़ने के चलते मुनाफे में मजबूत ग्रोथ रही. अदर इंटरेस्ट तिमाही आधार पर 130 करोड़ से बढ़कर 490 करोड़ रहा है. अदर इनकम तिमाही बेसिस पर 320 करोड़ से बढ़कर 1860 करोड़ रहा. NIM 3.1 फीसदी पर स्टेबल रहा. जबकि NII में सालाना बेसिस पर 28 फीसदी ग्रोथ रही. कोर PPP सालाना आधार पर 47% बढ़ गया. लोन ग्रोथ 14% YoY (3% QoQ) रही है, जिसमें रिटेल, एग्री, एमएसएमई और कॉरपोरेट सेग्मेंट में ग्रोथ 2%, 4%, 2% और 3% QoQ रही. ब्रोकरेज ने FY24/25E के दौरान 0.9 और 18% के RoA और RoE रहने का अनुमान जताया है.
कैसे रहे बैंक के नतीजे
केनरा बैंक का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 74.8 फीसदी बढ़कर 3534.84 करोड़ रहा है. एसेट क्वालिटी में सुधार, नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ने और इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार से मुनाफा बेहतर हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 2022.03 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कुल आय बढ़कर 29,828 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 23,352 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 18,177 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,004 करोड़ रुपये हो गई. नेट इंटरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 2.78 फीसदी से बढ़कर 3.05 फीसदी हो गई. ग्रॉस NPA घटकर 5.15 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 6.98 फीसदी था. वहीं मार्च तिमाही में यह 5.35 फीसदी था. इसी तरह बैंक का नेट NPA भी सालाना आधार पर 2.48 फीसदी से घटकर 1.57 फीसदी रह गया. मार्च तिमाही में यह 1.73 फीसदी था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)