scorecardresearch

Capillary Technologies का आ रहा है IPO, 850 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश, जानें डिटेल

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Capillary Technologies के IPO के तहत 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Capillary Technologies के IPO के तहत 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
PTI
एडिट
New Update
The changes appear to have been prompted by the sales of shares via OFS in 2021 as financial investors exited companies.

The changes appear to have been prompted by the sales of shares via OFS in 2021 as financial investors exited companies.

Capillary Technologies IPO: वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) और सिकोइया कैपिटल (Sequoia Capital) द्वारा समर्थित कैपिलरी टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड (Capillary Technologies) का IPO आने वाला है. कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 850 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन मुहैया कराती है.

Rainbow Children’s Medicare लाएगी 2,000 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज

Advertisment

200 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी होंगे

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 650 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. इसके अलावा, कंपनी 20 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा.

यहां होगा फंड का इस्तेमाल

वारबर्ग पिंकस और सिकोइया कैपिटल के अलावा, कैपिलरी टेक्नोलॉजीज को अवतार कैपिटल, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक और फिल्टर कैपिटल का सपोर्ट भी मिला हुआ है. प्राइवेट इक्विटी फर्म कंपनी में निवेशित रहेंगी और इस आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी कम नहीं कर रही हैं. इस इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में, प्रोडक्ट डेवलपमेंट में निवेश के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और अन्य ग्रोथ इनिशिएटिव के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही, फंड का इस्तेमाल स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट और अधिग्रहण व सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

Stock Tips: नए साल में Reliance Industries और SBI समेत ये 5 स्टॉक्स करा सकते हैं बंपर कमाई, जानें क्या है टारगेट प्राइस

जानें कंपनी के बारे में

  • बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने 31 अक्टूबर, 2021 तक भारत, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, अमेरिका और चीन सहित 30 से ज्यादा देशों में 250 से अधिक ब्रांडों को अपनी सेवा दी है.
  • इस कंपनी के कस्टमर्स परिधान, जूते, सुपरमार्केट, मैन्यूफैक्चरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मेसी और वेलनेस, बढ़िया भोजन और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR), लग्जरी और ज्वेलरी, इंटरटेनमेंट, ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी में फैले हुए हैं.
  • वित्त वर्ष 2021 में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 114.9 करोड़ रुपये था, जबकि इसी अवधि के लिए इसका नेट प्रॉफिट 16.94 करोड़ रुपये था. जून 2021 को समाप्त तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 33.16 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 2.53 करोड़ रुपये था.
  • ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
Ipo