scorecardresearch

कार्लाइल ग्रुप पीरामल फार्मा में करेगा 3,700 करोड़ रु का निवेश, खरीदेगा 20 फीसदी हिस्सेदारी

कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा.

कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा.

author-image
PTI
एडिट
New Update
कार्लाइल ग्रुप पीरामल फार्मा में करेगा 3,700 करोड़ रु का निवेश, खरीदेगा 20 फीसदी हिस्सेदारी

कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा.

Carlyle Group to buy 20 percent stake in piramal pharma for 3,700 crore rupees कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा.

अमेरिका का कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) 49 करोड़ डॉलर (3,700 करोड़ रुपये) में पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा. पीरामल एंटरप्राइजेज ने शनिवार को यह जानकारी दी. अजय पीरामल की अगुवाई वाली कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि सीएपी वी मॉरीशस लिमिटेड की संबद्ध इकाई सीए क्लोवर इंटरमीडिएट 2 इन्वेस्टमेंट ने पीरामल फार्मा लिमिटेड में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए इक्विटी पूंजी का निवेश करने की सहमति दी है.

Advertisment

यह एक निवेश कोष है, जिसका प्रबंधन और परामर्श कार्लाइल ग्रुप इंक की संबद्ध इकाइयों द्वारा किया जाता है. पीरामल फार्मा में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करीब 49 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा. हालांकि, इक्विटी निवेश की अंतिम राशि शुद्ध ऋण और विनिमय दर आदि पर निर्भर करेगी.

1 जुलाई से नई कंपनियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नियम आसान, आधार का होगा फायदा

Piramal Enterprises Ltd