scorecardresearch

CarTrade Tech IPO: कार ट्रेड टेक का आईपीओ पहले दिन 41% सब्सक्राइब, क्या इसमें करना चाहिए निवेश?

CarTrade Tech IPO: कार ट्रेड टेक एक मल्टी चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म है, जिसमें CarWale, CarTrade, BikeWale, CarTradeExchange, Adroit Auto और AutoBiz जैसी वेबसाइट्स शामिल हैं.

CarTrade Tech IPO: कार ट्रेड टेक एक मल्टी चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म है, जिसमें CarWale, CarTrade, BikeWale, CarTradeExchange, Adroit Auto और AutoBiz जैसी वेबसाइट्स शामिल हैं.

author-image
FE Online
New Update
CarTrade Tech IPO: कार ट्रेड टेक का आईपीओ पहले दिन 41% सब्सक्राइब, क्या इसमें करना चाहिए निवेश?

कार ट्रेड टेक जैसी कोई और कंपनी बाजार में पहले से लिस्टेड नहीं है. वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी के वित्तीय नतीजों पर कोविड-19 का असर पड़ा है. (Representative image, Express Photo by Narendra Vaskar)

CarTrade Tech IPO: ऑनलाइन ऑटो क्लाइसीफाइड प्लेटफॉर्म कारट्रेड टेक का आईपीओ पहले दिन 41 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. 2,998.51 करोड़ रुपये के इस IPO के तहत 1 करोड़ 29 लाख 72 हजार 552 शेयर जारी किए जाने हैं, जिनमें से 53 लाख 406 शेयरों के लिए आवेदन सोमवार को मिले हैं. इस आईपीओ में सब्सक्रिप्शन बुधवार 11 अगस्त तक खुला है. इस पब्लिक इश्यू के तहत सभी 1.85 करोड़ शेयर मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए जाने हैं.

एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) ने अपने लिए सुरक्षित शेयरों का 80 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब कर लिया है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने इसे सिर्फ 3 फीसदी और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने महज 1 फीसदी सब्सक्राइब किया है. कंपनी के इस आईपीओ के तहत 1 करोड़ 85 लाख 32 हजार 216 इक्विटी शेयर 1,585 से 1,618 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए जाने हैं. कार ट्रे़ड ने शुक्रवार को बताया था कि उसने एंकर इनवेस्टर्स से 900 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं.

ग्रे मार्केट में प्रीमियम घटा

Advertisment

ग्रे मार्केट में चल रहे प्रीमियम की बात करें तो इस में पिछले दिनों गिरावट देखने को मिली है. पिछले हफ्ते तक ग्रे मार्केट में कार ट्रेड टेक के शेयरों में 700 रुपये का प्रीमियम चल रहा था, जो गिरकर 310 रुपये तक आ गया है. अनलिस्टेड कंपनियों के शेयरों में डील करने वाले लोगों के मुताबिक सोमवार को ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर का भाव 1928 रुपये चल रहा था, जो करीब 19 फीसदी का प्रीमियम दर्शाता है.

कार ट्रे़ड टेक की स्थापना 2009 में वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus), टेमसेक (Temasek), जेपी मॉर्गन और मार्च कैपिटल (March Capital) जैसे निवेशकों ने मिलकर की थी. कारट्रेड के प्लेटफॉर्म पर ग्राहक नई-पुरानी कारें खरीद और बेच सकते हैं. इस कंपनी के मल्टी चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म में कारवाले (CarWale), कारट्रेड (CarTrade), श्रीराम ऑटोमॉल (Shriram Automall), बाइकवाले (BikeWale), कारट्रेडएक्सचेंज (CarTradeExchange), एड्रॉयट ऑटो (Adroit Auto) और ऑटोबिज़ (AutoBiz) शामिल हैं. एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइज़री एंड सिक्योरिटीज़ इस आईपीओ के मैनेजर हैं.

क्या CarTrade Tech IPO में सब्सक्राइब करना चाहिए?

कारट्रेड टेक के आईपीओ में सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं? कई एनालिस्ट और ब्रोकरेज का इस बारे में क्या कहना है आइए जानते हैं :

आनंद राठी; रेटिंग : सब्सक्राइब

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर कोविड-19 महामारी का असर पड़ा है. कंपनी के आईपीओ में शेयर की जो ऊपरी कीमत रखी गई है, उसके आधार पर इसका P/E करीब 199.26 और मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,415.95 करोड़ रुपये बैठता है. इससे तो यही लगता है कि आईपीओ में कंपनी के शेयर की कीमत काफी अधिक रखी गई है. लेकिन भविष्य की संभावनाओं और बाजार में सबसे पहले उतरने वाली कंपनी होने के नाते आनंद राठी ने इसे सब्सक्राइब की रेटिंग दी है. साथ ही निवेशकों को इसमें मध्यम से लंबी अवधि को ध्यान में रखते हुए निवेश करने की सलाह दी है.

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग; रेटिंग : सब्सक्राइब

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के मुताबिक ज्यादातर अन्य इंटरनेट आधारित बिजनेस की तरह ही इस कंपनी के वैल्यूएशन भी अधिक लग रहे हैं. ग्राहकों में अपनी कार खरीदने की जगह किराए पर गाड़ी लेने की तरफ बढ़ता रुझान, टेक्नॉलजी या सरकारी नियमों में बड़े बदलाव, पुरानी गाड़ियां खरीदने-बेचने वालों की तरफ से धोखाधड़ी किए जाने का खतरा और लोगों के डेटा की सुरक्षा में विफलता जैसी आशंकाएं कंपनी के लिए रिस्क फैक्टर हैं. लेकिन कंपनी के प्लेटफॉर्म ब्रांड के तौर पर काफी मजबूत हैं और इसके बिजनेस मॉडल में समय के साथ-साथ आगे बढ़ने की संभावना है. साथ ही कंपनी वित्त वर्ष 2018-19 में मुनाफे में आ गई थी और वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान भी यह ऑटो डिजिटल प्लेटफॉर्म के क्षेत्र की इकलौती लाभ कमाने वाली कंपनी थी. इसी आधार पर एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.

निर्मल बंग; रेटिंग : सब्सक्राइब

वेहिकल प्लेटफॉर्म स्पेस में कारट्रेड टेक देश की इकलौती मुनाफा कमाने वाली कंपनी है. कारवाले और बाइकवाले अपनी-अपनी कैटेगरी के नंबर वन प्लेटफॉर्म हैं. इससे भविष्य में भी कंपनी की ग्रोथ बरकरार रहने की उम्मीद बंधती है. कंपनी की बैलेंस शीट भी अच्छी है. इन बातों को ध्यान में रखकर निर्मल बंग के एनालिस्ट कारट्रेड टेक को निवेश का अच्छा मौका मानकर चल रहे हैं.

एक्सिस कैपिटल; कोई रेटिंग नहीं

एक्सिस कैपिटल के मुताबिक भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में काफी तगड़ा कंपटीशन है. कारट्रेड टेक का मुकाबला Cars24, CarDekho, BikeDekho, Droom और Mahindra First Choice Wheels जैसे प्रतिस्पर्धियों से है. हालांकि कारट्रे़ड टेक के पास काफी आधुनिक और सॉफिस्टिकेटेड टेक्नॉलजी प्लेटफॉर्म है. कंपनी के डेटा आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म के पास भारत में गाडियां का काफी बड़ा डेटाबेस है. 30 जून 2021 को खत्म 3 महीनों के दौरान कंपनी की वेबसाइट्स और ऐप्स ने हर दिन करीब 17.6 लाख यूज़र सेशन हैंडल किए हैं.

Story Input: Surbhi Jain, PTI

(इस स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमेंडेशन्स संबंधित रिसर्च एनालिस्ट और ब्रोकरेज फर्म्स के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन उनके द्वारा दी गई निवेश सलाह के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. शेयर बाजार में निवेश नियम-कायदों और जोखिम के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श जरूर करें.)

Automobiles National Stock Exchange Bse Auto Industry Ipo Auto Stocks Nse Bombay Stock Exchange