/financial-express-hindi/media/post_banners/e4wTs0aZHf48ws1VhlvU.jpg)
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में दस हजार से ज्यादा डिपोजिट पर लगेगा चार्ज
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB) के खाताधारकों को एक सीमा से ज्यादा कैश निकालने और डिपोजिट करने पर चार्ज देना होगा. 1 जनवरी 2022 से यह चार्ज लगना शुरू हो जाएगा.इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मुताबिक बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकासी फ्री होगी. लेकिन इसके बाद हर निकासी पर कम से कम 25 रुपये रुपये देने होंगे. हालांकि बेसिंग सेविंग्स अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
निकासी पर कितना लगेगा चार्ज
बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट से हर महीने 25 हजार रुपये की निकासी पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. हालांकि फ्री लिमिट के बाद हर निकासी पर कम से कम 25 रुपये चार्ज देना होगा.बेसिंग सेविंग अकाउंट के अलावा सेविंग और करंट अकाउंट में महीने में दस हजार रुपये जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. लेकिन इस सीमा से ज्यादा डिपोजिट करने पर कम से कम 25 रुपये का चार्ज लगेगा.
Bank Strike : कल से पब्लिक सेक्टर बैंकों की दो दिनों की हड़ताल, नहीं होंगे ग्राहकों के ये काम
डोरस्टेप बैंकिंग चार्ज में क्या हुआ बदलाव
इस चार्ज पर जीएसटी या सेस भी लगेगा. इससे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 1 अगस्त 2021 डोरस्टेप बैंकिंग चार्ज की नई दरें लागू की थीं. इसके लिए प्रति कस्टमर 20 रुपये का चार्ज निर्धारित किया गया था. 1 जुलाई 2021 से सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरों को संशोधित किया गया था. ये दरें अकाउंट में मौजूद बैलेंस पर आधारित थीं. एक लाख रुपये के डिपोजिट पर ब्याज दरें 2.5 फीसदी सालाना की गई थी. वहीं एक लाख से ज्यादा के डिपोजिट पर ब्याज दर 2.75 फीसदी निर्धारित की गई थी.