scorecardresearch

Reliance की सोलर इकाई इस दिग्गज कंपनी में खरीदेगी हिस्सेदारी, सीसीआई ने अधिग्रहण को दी मंजूरी

मार्केट पूंजी के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance की सोलर इकाई को दिग्गज रिन्यूएबल कंपनी में अधिग्रहण की प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिल गई है.

मार्केट पूंजी के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance की सोलर इकाई को दिग्गज रिन्यूएबल कंपनी में अधिग्रहण की प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिल गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
CCI approves Reliance arm acquisition of stake in Sterling and Wilson Renewable Energy

अगर रिलायंस का ओपन ऑफर पूरी तरह स्वीकार कर लिया गया तो रिलायंस की सब्सिडियरी के पास स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी की 51.07 फीसदी तक की हिस्सेदारी हो सकती है.

मार्केट पूंजी के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सोलर इकाई को दिग्गज रिन्यूएबल कंपनी में अधिग्रहण की प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिल गई है. रिलायंस की सब्सिडियरी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड को कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से बुधवार को स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई है. इसे लेकर नियामक को सूचना भेज दी गई है. इसे लेकर नियामक द्वारा किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई है कि आयोग ने स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी का अधिग्रहण करने के लिए रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर को मंजूरी दे दी है.

SBI को म्यूचुअल फंड इकाई में हिस्सेदारी कम करने की मिली मंजूरी, IPO के जरिए बेचेगी 6% होल्डिंग

51.07 फीसदी तक की हिस्सेदारी हो सकती है अधिग्रहित

Advertisment

नियामक के पास दाखिल कांबिनेशन नोटिस के मुताबिक रिलायंस न्यू एनर्जी की योजना स्टर्लिंग एंड विल्सन की सोलर इकाई में 40 फीसदी वोटिंग इक्विटी शेयर कैपिटल को अधिग्रहण करने की है. हालांकि अगर रिलायंस का ओपन ऑफर पूरी तरह स्वीकार कर लिया गया तो इस अधिग्रहण के तहत रिलायंस की सब्सिडियरी के पास स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी की 51.07 फीसदी तक की हिस्सेदारी हो सकती है. भारत में स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी सोलर इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट व कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशंस और ऑपरेशन व मेंटेनेंस सर्विसेज जैसी गतिविधियां करती है.

Solar Energy Reliance Industries Solar Power Plant