scorecardresearch

ZEEL-Sony Merger: CCI ने सोनी पिक्चर्स के साथ ज़ी एंटरटेनमेंट के विलय को दी मंजूरी, मीडिया कारोबार का विस्तार करने में मिलेगी मदद

ZEEL-Sony Merger: सूत्रों ने बताया कि फेयर ट्रेड रेगुलेटर CCI ने दोनों कंपनियों से मार्केट में प्रभुत्व का दुरुपयोग न हो यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

ZEEL-Sony Merger: सूत्रों ने बताया कि फेयर ट्रेड रेगुलेटर CCI ने दोनों कंपनियों से मार्केट में प्रभुत्व का दुरुपयोग न हो यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Zee-Sony merger

इंडियन कंपटीशन कमीशन (CCI) ने ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment Enterprises Ltd) और सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures Networks India) के विलय के प्रस्ताव को सशर्त मंजूरी दे दी है.

ZEEL-Sony Merger: फेयर ट्रेड रेगुलेटर इंडियन कंपटीशन कमीशन (CCI) ने ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment Enterprises Ltd) और सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures Networks India) के विलय के प्रस्ताव को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है. CCI ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी. प्रस्तावित विलय की घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी. CCI ने कहा कि उसने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (BEPL) के कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के साथ विलय को कुछ सुधार के साथ मंजूरी दी है. फेयर ट्रेड रेगुलेटर ने दोनों कंपनियों से मार्केट में प्रभुत्व का दुरुपयोग न हो यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

JIO TRUE 5G: दशहरे पर लॉन्च होगा जियो का TRUE 5G बीटा ट्रायल, यूजर्स को मिलेगी 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा

Advertisment

सूत्रों ने कहा कि नियामक शुरू में इस निष्कर्ष पर पहुंचा था कि इस सौदे का कंपटीशन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. उसके बाद दोनों पक्षों को नोटिस जारी किए गए थे. नतीजतन दोनों पक्षों ने स्वेच्छा से कुछ प्रस्ताव दिये, जिसे नियामक ने स्वीकार कर लिया. एक निश्चित सीमा से अधिक के विलय के लिये सीसीआई से मंजूरी की जरूरत होती है.

Kia ने वापस मंगाईं Carens की 44 हजार कारें, फ्री में दिया जाएगा सॉफ्टवेयर अपडेट, आखिर क्या है गड़बड़ी?

पिछले साल सितंबर में हुई थी विलय की घोषणा

सोनी पिक्चर्स के साथ ज़ी एंटरटेनमेंट के प्रस्तावित विलय की घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी. इस सौदे से सोनी को भारत में अपने मीडिया कारोबार का विस्तार करने में मदद मिलेगी. SPNI सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन, जापान की एक अप्रत्यक्ष पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. एक निश्चित सीमा से अधिक के सौदों के लिए सीसीआई के अनुमोदन की आवश्यकता होती है.

(इनपुट-पीटीआई)

Sony Zee Entertainment Enterprises Zeel