/financial-express-hindi/media/post_banners/UwWhN6xs7pOMqyPepkmU.jpg)
Cello World IPO Open: कंज्यूमरवेयर कंपनी सेलो वर्ल्ड का आईपीओ आज 30 अक्टूबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है.
Cello World IPO Open: कंज्यूमरवेयर कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World Ltd.) का आईपीओ आज 30 अक्टूबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इस आईपीओ में 1 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1900 करोड़ का है और इसमें सिर्फ ऑफर फॉर सेल है. यानी कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर और प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे. कंपनी के इसके लिए प्राइस बैंड 617-648 प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में एक लॉफट साइज में 23 शेयर होंगे, यानी कम से कम 14904 रुपये निवेश करना जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 299 शेयरों के लिए 193752 रुपये निवेश किया जा सकता है. शेयर की लिस्टिंग 9 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी.
“Subscribe with Caution” रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि हायर प्राइस बैंड सेलो वर्ल्ड लिमिटेड 48.8x के टीटीएम पी/ई मल्टीपल की डिमांड कर रहा है (इसकी TTM की प्रति शेयर आय 13.3 रुपये है), जो कि 38.6x के पियर्स एवरेज से महत्वपूर्ण प्रीमियम पर है. इस तरह से यह इश्यू ओवरवैल्यूड है. डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन पहुंच और स्थापित ब्रांड के दम पर, कंपनी ने घरेलू कंज्यूमरवेयर मार्केट में एक प्रमुख स्थान बनाए रखा है. कांच के बने प्रोडक्ट में इसके विस्तार से बाजार में इसकी स्थिति और मजबूत होगी. इस सेक्टर के लिए ग्रोथ की अनुकूल परिस्थितियां हैं और कंपनी इसका बेनेफिट लेने के लिए अच्छी स्थिति में है. लेकिन हाइली प्राइस्ड इश्यू के कारण, हम आईपीओ में "सतर्क रहकर सब्सक्राइब " की रेटिंग दे रहे हैं।
कंपनी की क्या है ताकत
- अच्छी तरह से स्थापित ब्रांड नेम और मजबूत बाजार स्थिति
- डाइवर्स कंज्यूमर्स की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले प्राइस प्वॉइंट पर डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो
- नए बिजनेस और प्रोडक्ट कैटेगरीज को बढ़ाने का ट्रैक रिकॉर्ड
- कई चैनलों पर उपस्थिति के साथ पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क
- विभिन्न प्रकार के उत्पादों का निर्माण करने और जरूरी इन्वेंट्री स्तर बनाए रखने की क्षमता
- कुशल एवं अनुभवी मैनेजमेंट टीम
- मजबूत हिस्टोरिकल फाइनेंशियल रिजल्ट
कंपनी के साथ रिस्क और चिंताएं
- ग्लोबल इकोनॉमिक एक्टिविटीज में सामान्य मंदी
- प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम
- कंज्यूमर्स की मांग और प्राथमिकताएं बदलना
- राजस्थान में ग्लासवेयर इकाई की शुरूआत में देरी
- प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में मुश्किल
- बढ़ रही प्रतियोगिता
ग्रे मार्केट में 19% प्रीमियम
Cello World का आईपीओ आज खुल रहरा है और ग्रे मार्केट में क्रेज दिख रहा है. कंपनी के अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 120 रुपये के प्रीमियम पर यानी 19 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
किसके लिए कितना रिजर्व
Cello World के आईपीओ के तहत 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. वहीं इसमें QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जबकि NII के लिए कोटा 15 फीसदी रिजर्व है. कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 1813.43 करोड़, एक्सपेंस 1428.23 करोड़ और मुनाफा 285.05 करोड़ था. जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में रेवेन्यू 479.88 करोड़, एक्सपेंस 364.96 करोड़ और मुनाफा 82.82 करोड़ था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)