scorecardresearch

Cello World के स्‍टॉक की बाजार में दमदार एंट्री, लिस्टिंग पर दे दिया 28% रिटर्न, क्‍या मुनाफा लेकर बेच दें या पोर्टफोलियो में रहने दें

Cello World News: डाइवर्सिफाइड प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो, व्यापक डिस्‍ट्रीब्‍यूशन पहुंच और स्थापित ब्रांड के दम पर, कंपनी ने घरेलू कंज्यूमरवेयर मार्केट में एक प्रमुख स्थान बनाए रखा है.

Cello World News: डाइवर्सिफाइड प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो, व्यापक डिस्‍ट्रीब्‍यूशन पहुंच और स्थापित ब्रांड के दम पर, कंपनी ने घरेलू कंज्यूमरवेयर मार्केट में एक प्रमुख स्थान बनाए रखा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
New Stock Listing

Cello World Ltd: सेलो वर्ल्‍ड के स्‍टॉक की आज 6 नवंबर 2023 को शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है. (pixabay)

Cello World Listing Today: कंज्‍यूमरवेयर कंपनी सेलो वर्ल्‍ड (Cello World Ltd.) के स्‍टॉक की आज 6 नवंबर 2023 को शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है. आज कंपनी का स्‍टॉक बीएसई पर 831 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ, जबकि इश्‍यू प्राइस 648 रुपये था. यानी इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 28 फीसदी प्रीमियम पर हुई है. निवेशकों को हर शेयर पर 183 रुपये या 28 फीसदी रिटर्न मिला है. आईपीओ का साइज 1900 करोड़ रुपये था और इसे करीब 42 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. कंपनी के इसके लिए प्राइस बैंड 617-648 प्रति शेयर तय किया था. सवाल उठता है कि अच्‍छा खासा मुनाफा पाने के बाद शेयर बेच दें या अभी बने रहें.

PSU Dividend Stocks: 31 अक्टूबर तक सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले 10 सरकारी स्टॉक, 7.72% तक है यील्ड, क्यों करें निवेश?

42 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन

Advertisment

Cello World के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिला था और यह ओवरआल 41.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ के तहत 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह हिस्सा 3.21 गुना भरा था. वहीं इसमें QIB के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह हिस्सा 122.20 गुना भरा था. जबकि NII के लिए कोटा 15 फीसदी रिजर्व था और यह 25.65 गुना भरा. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.74 गुना भरा था. कंपनी का रेवेन्‍यू वित्‍त वर्ष 2023 में 1813.43 करोड़, एक्‍सपेंस 1428.23 करोड़ और मुनाफा 285.05 करोड़ था. जबकि वित्‍त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में रेवेन्‍यू 479.88 करोड़, एक्‍सपेंस 364.96 करोड़ और मुनाफा 82.82 करोड़ था.

कंपनी की क्‍या है ताकत

अच्छी तरह से स्थापित ब्रांड नेम और मजबूत बाजार स्थिति
डाइवर्स कंज्‍यूमर्स की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले प्राइस प्‍वॉइंट पर डाइवर्सिफाइड प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो
नए बिजनेस और प्रोडक्‍ट कैटेगरीज को बढ़ाने का ट्रैक रिकॉर्ड
कई चैनलों पर उपस्थिति के साथ पैन इंडिया डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क
विभिन्न प्रकार के उत्पादों का निर्माण करने और जरूरी इन्वेंट्री स्तर बनाए रखने की क्षमता
कुशल एवं अनुभवी मैनेजमेंट टीम
मजबूत हिस्‍टोरिकल फाइनेंशियल रिजल्‍ट

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक IPO: आईपीओ में निवेश करें या नहीं, वैल्युएशन, कंपनी की ताकत से लेकर रिस्क फैक्टर्स की डिटेल

कंपनी के साथ रिस्‍क और चिंताएं

ग्‍लोबल इकोनॉमिक एक्टिविटीज में सामान्य मंदी
प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम
कंज्‍यूमर्स की मांग और प्राथमिकताएं बदलना
राजस्थान में ग्लासवेयर इकाई की शुरूआत में देरी
प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में मुश्किल
बढ़ रही प्रतियोगिता

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार सेलो वर्ल्‍ड लिमिटेड ने डाइवर्सिफाइड प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो, व्यापक डिस्‍ट्रीब्‍यूशन पहुंच और स्थापित ब्रांड के दम पर कंज्यूमरवेयर मार्केट में एक प्रमुख स्थान बनाए रखा है. कांच के बने प्रोडक्‍ट में इसके विस्तार से बाजार में इसकी स्थिति और मजबूत होगी. इस सेक्‍टर के लिए ग्रोथ की अनुकूल परिस्थितियां हैं और कंपनी इसका बेनेफिट लेने के लिए अच्छी स्थिति में है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Stock Market Investment Ipo