scorecardresearch

Credit Card-UPI Linking: यूपीआई से लिंक होंगे क्रेडिट कार्ड, शुरुआत में इन कार्ड्स पर मिलेगी सुविधा

Credit Card-UPI Linking: आरबीआई ने आज क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने को मंजूरी दे दिया है.

Credit Card-UPI Linking: आरबीआई ने आज क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने को मंजूरी दे दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
central bank RBI allows Credit Card linking with UPI know here in details

क्रेडिट कार्ड को जल्द ही यूपीआई से जोड़ना संभव हो सकेगा लेकिन पहले यह सुविधा सिर्फ रूपे क्रेडिट कार्ड्स के लिए ही उपलब्ध होगी.

Credit Card-UPI Linking: केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) ने आज (8 जून) क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने को मंजूरी दे दिया है. पहले यह सुविधा डेबिट कार्ड के लिए थी यानी कि यूपीआई से सिर्फ डेबिट कार्ड जोड़ सकते थे. आरबीआई के मौजूदा ऐलान के तहत क्रेडिट कार्ड को जल्द ही यूपीआई से जोड़ना संभव हो सकेगा लेकिन पहले यह सुविधा सिर्फ रूपे क्रेडिट कार्ड्स (Rupay Credit Cards) के लिए ही उपलब्ध होगी.

आरबीआई के मुताबिक वर्तमान में 26 करोड़ से अधिक यूनिक यूजर्स और 5 करोड़ दुकानदार यूपीआई प्लेटफॉर्म पर हैं. सिर्फ मई 2022 में ही यूपीआई के जरिए 10.40 लाख करोड़ रुपये के 594.63 करोड़ लेन-देन हुए.

जरूरी सिस्टम डेवलपमेंट पूरा होने के बाद मिलेगी सुविधा

Advertisment

आरबीआई ने आज दो महीने पर होने वाली मौद्रिक नीतियों की बैठक के बाद डेवलपमेंटल व रेगुलेटरी पॉलिसीज पर एक बयान जारी किया. इसमें केंद्रीय बैंक ने कहा कि पहुंच और इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को जोड़ने को मंजूरी देने का प्रस्ताव रखा गया है और पहले यह सुविधा रूपे क्रेडिट कार्ड्स के लिए मिलेगी. आरबीआई के मुताबिक जरूरी सिस्टम डेवलपमेंट पूरा होने के बाद यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) अलग से जारी करेगा.

रिजर्व बैंक ने ब्‍याज दरों में की बढ़ोतरी, रेपो रेट 50bps बढ़कर 4.90%, FY23 में GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान

RBI ने रेपो रेट बढ़ाने का लिया फैसला

केंद्रीय बैंक आरबीआई ने आज रेपो रेट को 50 बीपीएस (0.50 फीसदी) बढ़ाने का ऐलान किया है. इसके अलावा आरबीआई की एमपीसी में यह भी कहा गया कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआती तीन तिमाहियों में महंगाई दर बढ़ी हुई रहेगी. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अब बैंक कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं यानी कर्ज लेना और महंगा होने वाला है.

Repo Rate Rbi Upi Rbi Report