/financial-express-hindi/media/post_banners/SFdQQ4sPolnZ21OVtg8B.jpg)
क्रेडिट कार्ड को जल्द ही यूपीआई से जोड़ना संभव हो सकेगा लेकिन पहले यह सुविधा सिर्फ रूपे क्रेडिट कार्ड्स के लिए ही उपलब्ध होगी.
Credit Card-UPI Linking: केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) ने आज (8 जून) क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने को मंजूरी दे दिया है. पहले यह सुविधा डेबिट कार्ड के लिए थी यानी कि यूपीआई से सिर्फ डेबिट कार्ड जोड़ सकते थे. आरबीआई के मौजूदा ऐलान के तहत क्रेडिट कार्ड को जल्द ही यूपीआई से जोड़ना संभव हो सकेगा लेकिन पहले यह सुविधा सिर्फ रूपे क्रेडिट कार्ड्स (Rupay Credit Cards) के लिए ही उपलब्ध होगी.
आरबीआई के मुताबिक वर्तमान में 26 करोड़ से अधिक यूनिक यूजर्स और 5 करोड़ दुकानदार यूपीआई प्लेटफॉर्म पर हैं. सिर्फ मई 2022 में ही यूपीआई के जरिए 10.40 लाख करोड़ रुपये के 594.63 करोड़ लेन-देन हुए.
जरूरी सिस्टम डेवलपमेंट पूरा होने के बाद मिलेगी सुविधा
आरबीआई ने आज दो महीने पर होने वाली मौद्रिक नीतियों की बैठक के बाद डेवलपमेंटल व रेगुलेटरी पॉलिसीज पर एक बयान जारी किया. इसमें केंद्रीय बैंक ने कहा कि पहुंच और इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को जोड़ने को मंजूरी देने का प्रस्ताव रखा गया है और पहले यह सुविधा रूपे क्रेडिट कार्ड्स के लिए मिलेगी. आरबीआई के मुताबिक जरूरी सिस्टम डेवलपमेंट पूरा होने के बाद यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) अलग से जारी करेगा.
RBI ने रेपो रेट बढ़ाने का लिया फैसला
केंद्रीय बैंक आरबीआई ने आज रेपो रेट को 50 बीपीएस (0.50 फीसदी) बढ़ाने का ऐलान किया है. इसके अलावा आरबीआई की एमपीसी में यह भी कहा गया कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआती तीन तिमाहियों में महंगाई दर बढ़ी हुई रहेगी. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अब बैंक कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं यानी कर्ज लेना और महंगा होने वाला है.