scorecardresearch

RIL का स्टॉक खरीदकर भूल गया, 37 साल नजर पड़ी तो लग गई लॉटरी, लाखों में हो गई वैल्यू

चंडीगढ़ के कार प्रेमी रतन ढिल्लों को घर की सफाई के दौरान अचानक 1988 में खरीदे गए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर्स मिल गए, जिनकी मौजूदा वैल्यू 11 लाख रुपये से ज्यादा है.

चंडीगढ़ के कार प्रेमी रतन ढिल्लों को घर की सफाई के दौरान अचानक 1988 में खरीदे गए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर्स मिल गए, जिनकी मौजूदा वैल्यू 11 लाख रुपये से ज्यादा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Chandigarh man finds old Reliance shares

चंडीगढ़ के रतन ढिल्लों द्वारा एक्स पर पोस्ट की गईं रिलायंस स्टॉक सर्टिफिकेट की तस्वीरें. (Source : Rattan Dhillon @ShivrattanDhil1/X)

RIL Stock : चंडीगढ़ के एक कार प्रेमी रतन ढिल्लों (Rattan Dillon) को हाल ही में घर की सफाई के दौरान अचानक एक खजाना हाथ लग गया. ये खजाना है रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के 1988 में खरीदे गए शेयर्स के फिजिकल सर्टिफिकेट. रतन ढिल्लों ने इन शेयर सर्टिफिकेट्स की तस्वीरें पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स से पूछा कि अब वे इनका क्या कर सकते हैं? रतन ने यह भी बताया कि उन्हें शेयर बाजार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. इन शेयर्स के बारे में अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक इन्हें खरीदने वाले ओरिजनल शेयर होल्डर का निधन हो चुका है, जिन्होंने 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 30 इक्विटी शेयर खरीदे थे.

सोशल मीडिया पर आ रहे मजेदार रिएक्शन

रतन कई फॉलोवर्स ने इस पोस्ट पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. साथ ही कई लोगों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के इन शेयर्स की मौजूदा वैल्यू मूल्य से जुड़े कैलकुलेशन भी शेयर किए हैं. एक यूजर ने कैलकुलेशन देकर बताया कि तीन बार स्टॉक स्प्लिट होने और दो बार बोनस जारी किए जाने के बाद इनकी होल्डिंग बढ़कर 960 शेयर हो गई होगी, जिनकी मौजूदा अनुमानित वैल्यू 11 से 12 लाख रुपये के बीच है. रतन का कमेंट बॉक्स मजेदार सुझावों से भरा हुआ है.

Advertisment

तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर टाइगर रमेश ने शेयरों की वैल्यू को कैलकुलेट करते हुए लिखा, "मोटे तौर पर अनुमानित कैलकुलेशन: कुल शुरुआती शेयर = 30. 3 स्प्लिट और 2 बोनस के बाद अब यह 960 शेयर होने चाहिए. जिनकी मौजूदा वैल्यू करीब 11.88 लाख रुपये है."

वहीं दूसरे ने लिखा, ''ओह भाई लॉटरी लग गई आपकी.'' इसको डीमैट करवा लो. मदद की ज़रूरत है तो बस मुझे DM करें.''

एक अन्य यूजर ने और भी मजेदार सुझाव दिया, "रतन भाई और अच्छे से घर छान मारो, क्या पता एमआरएफ के भी निकल आएं कुछ शेयर..."

एक शख्स ने रतन को इन शेयर्स को डिमैट कराने के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, "हां! आपको इन्हें प्रमाण के साथ ईमेल करना होगा. इन्हें आपके डीमैट अकाउंट में जमा कराने की अपनी प्रॉसेस है. आपको इन्हें वेरिफिकेशन के लिए उनके ऑफिस में लाना होगा और फिर वे इन शेयरों को डिजिटल फॉर्म में आपके डीमैट खाते में जमा कर देंगे."

Reliance Industries Shares Reliance Industries Ltd Reliance Industries Reliance