scorecardresearch

चंद्रयान-3 की कामयाबी से डिफेंस और स्‍पेस टेक शेयरों को लगे पंख, इंट्राडे में 19% तक उछले, कई सेक्‍टर में बनेंगे निवेश के मौके

Defence & Aviation Tech: चंद्रयान-3 की कामयाबी से टेलिकॉम, रिमोट सेंसिंग और सैटेलाइट नेविगेशन जैसे सेक्‍टर को इसका फायदा मिलेगा. वहीं रोजगार के अवसर बढ़ाने का भी मौका मिलेगा और आर्थिक विकास को भी मोमेंटम मिलेगा.

Defence & Aviation Tech: चंद्रयान-3 की कामयाबी से टेलिकॉम, रिमोट सेंसिंग और सैटेलाइट नेविगेशन जैसे सेक्‍टर को इसका फायदा मिलेगा. वहीं रोजगार के अवसर बढ़ाने का भी मौका मिलेगा और आर्थिक विकास को भी मोमेंटम मिलेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Chandrayaan-3 Landing

Defence Stocks: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद एविएशन टेक्‍नोलॉजी और डिफेंस सेक्‍टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी है. (PTI)

Action in Stock Market on Chndrayaan-3: चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भारतीय अंतरिक्ष यान चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद एविएशन टेक्‍नोलॉजी और डिफेंस सेक्‍टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इसके पहले बुधवार को इन शेयरों में जोरदार हलचल रही थी. चंद्रयान-3 का लैंडर ‘विक्रम’ और रोवर ‘प्रज्ञान’ से लैस लैंडर मॉड्यूल चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ‘सॉफ्ट लैंडिग’ करने में सफल रहा है. जिसके बाद Centum Electronics, Paras Defence and Space Technologies, Bharat Forge, MTAR और Hindustan Aeronautics जैसे शेयरों को पंख लग गए.

Centum Electronics

Centum Electronics में आज 19 फीसदी तक तेजी देखने को मिली है. आज यह शेयर एनएसई पर बढ़कर 1949 रुपये तक के भाव पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को 1643 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि बाद में शेयर 9 फीसदी बढ़त के साथ 1785 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

Paras Defence

Advertisment

पारस डिफेंस एंड स्‍पेस टेक्‍नोलॉजी में आज जोरदार तेजी रही. शेयर इंट्राडे में करीब 17 फीसदी चढ़कर 842 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को 718 रुपये पर बंद हुआ था. बाद में शेयर 775 रुपये पर आ गया.

MTAR Technologies

MTAR का शेयर आज इंट्राडे में 10 फीसदी बढ़त के साथ 2440 रुपये पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को 2221 रुपये पर बंद हुआ था. बाद में यह शेयर 2388.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

RIL की रिलायंस रिटेल में अब घटकर 88.9% रह जाएगी हिस्सेदारी, स्टॉक में निवेश करने वालों पर क्या होगा असर, बेचें या बने रहें

Hindustan Aeronautics

एचएएल का शेयर इंट्राडे में बढ़कर 4135 रुपये तक पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 4031 रुपये पर बंद हुआ था.

Bharat Forge

भारत फोर्ज का शेयर इंट्राडे में मजबूत होकर 1052 रुपये पर पहुंच गया जो बुधवार को 1036 रुपये पर बंद हुआ था.

Astra Microwave

एस्‍त्रा माइक्रोवब प्रोडक्‍ट्स का शेयर आज इंट्राडे में 377 रुपये पर पहुंच गया जो बुधवार को 368 रुपये पर बंद हुआ था.

Larsen & Toubro

एल एंड टी का शेयर आज इंट्राडे में बढ़कर 2766 रुपये पर पहुंच गया जो बुधवार को 2718 रुपये पर बंद हुआ था.

किन सेक्‍टर को मिलेगा फायदा

Wright Research की फाउंडर एंड स्‍मालकेस मैनेजर सोनम श्रीवास्‍तव का कहना है कि चंद्रयान लैंडिंग भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो देश की बढ़ती तकनीकी विशेषज्ञता और स्‍पेस सेक्‍टर में मजबूती को दिखाती है. एक सफल लैंडिंग न सिर्फ भारत की क्षमताओं का प्रमाण है, बल्कि निवेशकों के विश्वास को भी काफी हद तक बढ़ा सकती है. यह सफलता आगे देश में अंतर्राष्ट्रीय निवेश के बड़े फ्लो को आकर्षित कर सकता है. टेलिकॉम, रिमोट सेंसिंग और सैटेलाइट नेविगेशन जैसे सेक्‍टर को इसका फायदा मिलेगा. वहीं इससे संभावित रूप से रोजगार के अवसर बढ़ाने का भी मौका मिलेगा और आर्थिक विकास को भी मोमेंटम मिलेगा. एक सफल लैंडिंग बाजार के सेंटीमेंट को भी पॉजिटिव तरीके से प्रभावित कर सकता है, जिससे संभावित रूप से स्टॉक की कीमतों को बढ़ावा मिल सकता है. हालांकि, निवेशकों और बाजार पर नजर रखने वालों के लिए व्यावहारिक होना महत्वपूर्ण है.

Vishnu Prakash IPO: इश्यू के पहले ही दिन ग्रे मार्केट में 66% प्रीमियम, क्या 99 रुपये के स्टॉक पर लगाना चाहिए दांव

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग का भारतीय बाजार पर सकारात्मक असर दिखा है. खासतौर से डिफेंस और एविएशन सेक्‍टर को लेकर निवेशकों में उत्‍साह रहेगा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिटेल रिसर्च हेड, सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि चंद्रयान-3 अभियान में इस्तेमाल हुए कलपुर्जों की आपूर्ति करने वाली कई रक्षा कंपनियों के शेयर सफल लैंडिंग के चलते मजबूत हुए हैं.

Isro Defence Hindustan Aeronautics Bharat Forge Stock Market Larsen Toubro