scorecardresearch

राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो 3 महीनों में रहा असरदार, चेक करें किस शेयर में कितना मिला रिटर्न

Rakesh Jhunjhunwala: सितंबर तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों का रिटर्न कितना रहा.

Rakesh Jhunjhunwala: सितंबर तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों का रिटर्न कितना रहा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio

Rakesh Jhunjhunwala: सितंबर तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों का रिटर्न कैसा रहा.

Rakesh Jhunjhunwala: सितंबर तिमाही खत्म हो चुका है. बीते 3 महीनों में बाजार में करीब 10 फीसदी की रिकवरी रही है. इस दौरान सेंसेक्स 34915 के स्तर से मजबूत होकर 38142 के स्तर पर पहुंच गया. कोरोना वायरस के माहौल में राकेश झुनझुनवाला जैसे दिग्गज निवेशकों ने भी अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किए थे. ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल होगा कि आखिर सितंबर तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने जिन शेयरों में निवेश किया था, उनका क्या रिटर्न रहा है. अगर वेल्यू के मामले में उनके टॉप 6 निवेश की बात करें तो सितंबर तिमाही में उन सभी शेयरों में तेजी रही. अब उनकी कुल वैल्यू जोड़ दें उन 6 शेयरों में ही झुनझुनवाला की दौलत 1569 करोड़ रुपये बढ़ गई है. जानते हैं राकेश झुनझनुवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इन शेयरों का प्रदर्शन.....

टाइटन कंपनी लिमिटेड

3 माह में शेयर में रिटर्न: 26%

शेयर का भाव: 950 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये

कुल शेयर: 49,050,970

होल्डिंग: 5.53%

अब वैल्यू: 5886.1 करोड़

3 महीने पहले वैल्यू: 4659.8 करोड़

अंतर: 1226 करोड़

Escorts Ltd.

3 माह में शेयर में रिटर्न: 27%

शेयर का भाव: 1040 रुपये से बढ़कर 1320 रुपये

कुल शेयर: 9,100,000

होल्डिंग: 7.42%

अब वैल्यू: 1,199.8 करोड़

3 महीने पहले वैल्यू: 946.4 करोड़

अंतर: 119 करोड़

क्रिसिल लिमिटेड

3 माह में शेयर में रिटर्न: 11%

शेयर का भाव: 1616 रुपये से बढ़कर 1790 रुपये

कुल शेयर: 3,975,000

होल्डिंग: 5.49%

अब वैल्यू: 711.3 करोड़

3 महीने पहले वैल्यू: 642.3 करोड़

अंतर: 69 करोड़

रैलीज इंडिया

3 माह में शेयर में रिटर्न: 4%

शेयर का भाव: 272.55 रुपये से बढ़कर 282.95 रुपये

कुल शेयर: 20,030,820

होल्डिंग: 10.31%

अब वैल्यू: 566.8 करोड़

3 महीने पहले वैल्यू: 545.9 करोड़

अंतर: 21 करोड़

ल्यूपिन

3 माह में शेयर में रिटर्न: 11%

शेयर का भाव: 912 रुपये से बढ़कर 1015 रुपये

कुल शेयर: 6,645,605

होल्डिंग: 1.47%

अब वैल्यू: 674.5 करोड़

3 महीने पहले वैल्यू: 606 करोड़

अंतर: 68 करोड़

जुबिलेंट लाइफ साइंस

3 माह में शेयर में रिटर्न: 12%

शेयर का भाव: 656 रुपये से बढ़कर 736 रुपये

कुल शेयर: 8,145,800

होल्डिंग: 5.11%

अब वैल्यू: 600 करोड़

3 महीने पहले वैल्यू: 534 करोड़

अंतर: 66 करोड़

Rakesh Jhunjhunwala Titan Company