/financial-express-hindi/media/post_banners/IuufZZ6AKmztprlAd1m1.jpg)
बीते कुछ तिमाही से केमिकल सेक्टर के कई स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. (image: pixabay)
Crorepati Stocks: बीते कुछ तिमाही से केमिकल सेक्टर के कई स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इन्हीं में से एक Navin Fluorine (NFIL) तो बीते 5 साल और 10 साल में करोड़पति शेयर साबित हुआ है. स्टॉक ने पिछले 5 साल में जहां 670 फीसदी रिटर्न दिया है, वहीं 10 साल में स्टॉक का रिटर्न 58 गुना या करीब 5690 फीदी रहा है. 3 फरवरी 2012 में जहां शेयर 73 रुपये के भाव पर था, वहीं अब यह 4228 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. फिलहाल अब ब्रोकरेज हाउस को शेयर का वैल्युएशन महंगा दिख रहा है. वहीं कुछ और भी फैक्टर ग्रोथ पर असर डाल सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में बिकवाली की सलाह दी है. हालांकि टारगेट पहले से बढ़ा दिया है.
करंट प्राइस से कितने नुकसान की आशंका
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि Navin Fluorine (NFIL) के दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. लीगेसी बिजनेस के चलते मार्जिन में सुधार देखने को मिला है. हालांकि परचेज आर्डर में देरी के चलते CRAMS रेवेन्यू में नुकसान हुआ है. स्पेशिएलिटी मिक्स एग्रो केमिकल्स की ओर बदल रहा है. हालांकि कंपनी डोमेस्टिक फार्मा बिजनेस में बेहतर मौके पर फोकस कर रही है. आगे कंपनी की योजना कैपेसिटी बढ़ाने की है. FY23 में 1000 करोड़ का कैपेक्स देखने को मिल सकता है. कंपनी का फ्यूचर ग्रोथ पर फोकस है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए टारगेट 3100 रुपये से बढ़ाकर 3550 रुपये किया है, लेकिन रेटिंग रिड्यूस की जगह SELL कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर का वैल्युएशन महंगा है और आगे इसमें कमजोरी आ सकती है.
प्रतियोगिता बढ़ने का भी होगा नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का ग्रॉस मार्जिन स्टेबल है और यह सालाना आधार पर 170bps बढ़कर 55.9 फीसदी रहा है. लोअर CRAMS के बाद भी मार्जिन में स्टेबिलिटी पॉजिटिव फैक्टर है. NFIL कीमतें भी बढ़ाई हैं, हालांकि यह बहुत ही सेलेक्टिव रहा है. इन सबका फायदा अगली तिमाहियों में मिलेगा. EBITDA ग्रोथ सालाना आधार पर 19 रही और यह 98.10 करोड़ रुपये रहा है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.8 फीसदी बढ़कर 69.20 करोड़ रुपये रहा है.
लेकिन ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि केमिकल सेक्टर में प्रतियोगिता बढ़ने का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसी वजह से कंपनी का फोकस कैपेसिटी बढ़ाने के अलावा नए प्रोडक्ट पर भी है. एग्रो केमिकल प्रोडक्ट पर भी कंपनी ने फोकस किया है. हालांकि कंपनी केमिकल सेकटर में लीडिंग पोजिशन पर है, इसलिए इस प्रतियोगिता का एडवांटेज मिलने की उम्मीद है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us