/financial-express-hindi/media/post_banners/wpuA6IA4pcu6kFjS5H13.jpg)
Stock Market Investment: कुछ शेयरों में हाल फिलहाल में अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट देखने को मिला है.
Stocks Idea For Short Term: नए फाइनेंशियल ईयर के दूसरे महीने में जहां शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है, वहीं कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं. उनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. लंबे समय तक दायरे में फंसे रहने के बाद ये शेयर अब तेजी दिखाने को तैयार हैं. इनमें अगले 3 से 4 हफ्ते में डबल डिजिट में रिटर्न मिल सकता है. अगर आप शार्ट टर्म के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो अच्छा मौका है. कम समय में पैसा लगाकर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Cholamandalam Financial Holdings, NOCIL, Astral और TVS Motor Company शामिल हैं. फिलहाल शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव जारी है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर क्वालिटी बॉइंग की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में मजबूत फंडामेंटल वाले इन शेयरों में आप बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं, वह भी सिर्फ 4 हफ्तों में.
Federal Bank: झुनझुनवाला का भरोसेमंद बैंकिंग स्टॉक, निवेश करें तो मिल सकता है 25% रिटर्न
Cholamandalam Financial Holdings
CMP: 711 रुपये
Buy Range: 685-673 रुपये
Stop loss: 635 रुपये
Upside: 13%–16%
Cholamandalam Financial ने वीकली चार्ट पर 650 रुपये के लेवल के आस पास से फालिंग चैनल ट्रेंड का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है और यह पॉजिटिव मोमेंटम दिखाता है. शेयर में जल्द ही 768-785 का लेवल दिख सकता है.
NOCIL
CMP: 232 रुपये
Buy Range: 230-226 रुपये
Stop loss: 212 रुपये
Upside: 14%–18%
NOCIL ने वीकली चार्ट पर 215 के लेवल के ऊपर फालिंग चैनल ट्रेंड का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर को प्रीवियस स्विंग लो 200 के लेवल के आस पास सपोर्ट है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है और यह पॉजिटिव मोमेंटम दिखाता है. शेयर में जल्द ही 260-268 का लेवल दिख सकता है.
Paytm: आईपीओ प्राइस से 68% सस्ता है पेटीएम का शेयर, निवेश का अच्छा मौका, मिल सकता है 35% रिटर्न
Astral
CMP: 1504 रुपये
Buy Range: 1500-1472 रुपये
Stop loss: 1430 रुपये
Upside: 8%–11%
ASTRAL ने वीकली चार्ट पर 1450 के लेवल के आस पास मिड टर्म फालिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है. यह शेयर में अपट्रेंड दिखा रहा है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डेली SMA के पार बना हुआ है जो पॉजिटिव मोमेंटम दिखाता है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है और यह पॉजिटिव मोमेंटम दिखाता है. शेयर में जल्द ही 1600-1650 का लेवल दिख सकता है.
TVS Motor Company
CMP: 1215 रुपये
Buy Range: 1205-1181 रुपये
Stop loss: 1135 रुपये
Upside: 10%–14%
TVS Motor Company ने वीकली चार्ट पर 1180-960 के लेवल के बीच कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है और यह पॉजिटिव मोमेंटम दिखाता है. शेयर में जल्द ही 1310-1355 का लेवल दिख सकता है.