scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Cipla, M&M;, RailTel, RIL, Vedanta समेत ये स्टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Cipla, M&M, RailTel, RIL, Vedanta समेत ये स्टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 15 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Cipla, M&M, RailTel Corporation, HCC, TVS Motor Company, LIC Housing Finance, PNC Infratech, RIL, Vedanta, Gail (Inda), Capri Global Capital, Elgi Equipments, NMDC, Texmaco Rail & Engineering, DFM Foods, Hardwyn India, Balu Forge Industries जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Cipla

फार्मा प्रमुख Cipla और उसकी सहायक कंपनियों, सिप्ला (ईयू), यूके और मेडिटैब होल्डिंग्स, मॉरीशस ने सिप्ला क्वालिटी केमिकल इंडस्ट्रीज (सीक्यूसीआईएल) में 51.18% हिस्सेदारी की बिक्री के लिए युगांडा स्थित अफ्रीका कैपिटलवर्क्स एसएसए 3 के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है. हिस्सेदारी की बिक्री के बाद, CQCIL कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रह जाएगी. हिस्सेदारी बिक्री प्रक्रिया मई 2023 तक पूरी होने की उम्मीद है और इसे 25-30 मिलियन डॉलर की रेंज में विचार किया जाएगा.

M&M

Advertisment

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई महिंद्रा बांग्लादेश प्राइवेट लिमिटेड (एमबीपीएल) का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. एम एंड एम ने बयान में कहा कि एमबीपीएल ने 14 मार्च, 2023 को अपने शेयरधारकों की अंतिम असाधारण आम बैठक बुलाई और अंतिम स्वैच्छिक समापन को मंजूरी दी. इसमें कहा गया है कि एमबीपीएल को समाप्त कर दिया गया है और 14 मार्च, 2023 से अस्तित्व में नहीं है.

RailTel Corporation of India

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) से 287.57 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. कार्य में प्रशिक्षण और सहायता के साथ-साथ नई दिल्ली और बेंगलुरु में ग्रीनफ़ील्ड डेटा सेंटर में आईटी अवसंरचना की आपूर्ति, स्थापना, एकीकरण, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है.

HCC

विनिर्माण कंपनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एचसीसी) को बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) के साथ एक संयुक्त उद्यम में बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण के लिए 3,681 करोड़ रुपये की परियोजना मिली है. नेशनल हाई-स्पीड रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने 508.17 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद तीव्र गति रेल के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्टेशन के विनिर्माण के लिए यह अनुबंध दिया था. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स बुलेट ट्रेन स्टेशन में 6 प्लेटफॉर्म होंगे. हर प्लेटफॉर्म लगभग 414 मीटर का होगा और यह 16-कोच वाली बुलेट ट्रेन के लिए पर्याप्त है.

TVS Motor Company

टीवीएस मोटर कंपनी को निजी प्लेसमेंट के माध्यम से 125 करोड़ रुपये की राशि के 12,500 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर प्रत्येक 1 लाख रुपये के अंकित मूल्य के आवंटन के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है. इन एनसीडी की मैच्योरिटी की तारीख 13 मार्च, 2026 होगी.

RIL

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने आरआईएल की रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल के जर्मनी की कंपनी मेट्रो एजी के भारत में थोक व्यापार का अधिग्रहण करने को मंजूरी प्रदान कर दी है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सब्सिडियरी है जबकि मेट्रो एजी की मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया भारत में थोक व्यापार करती है. पिछले साल दिसंबर में यह घोषणा हुई थी कि आरआरवीएल ने 2,850 करोड़ रुपये में कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी के लिए समझौते किए हैं.

Vedanta

वेदांता एल्युमिनियम ने डालमिया सीमेंट के साथ लंबी अवधि का एक समझौता किया है जिसके तहत वह कम कार्बन वाली सीमेंट के विनिर्माण के लिए ‘फ्लाई ऐश’ और ‘स्पेंट पॉटलाइनिंग’ जैसे औद्योगिक कचरे की आपूर्ति करेगी. इस समझौते के तहत ओडिशा के झारसुगुड़ा स्थित वेदांता के बड़े एल्युमिनियम स्मेल्टर से डालमिया सीमेंट की ओडिशा, छत्तीसगढ़, मेघालय और असम स्थित विनिर्माण इकाइयों को 5 साल तक हर महीने फ्लाई ऐश की करीब 20 रैक की आपूर्ति की जाएगी.

Mahindra Mahindra Tvs Motor Company Ril Cipla Stocks In Focus