/financial-express-hindi/media/post_banners/0XlqmO1x9xYKOjkoqYO8.jpg)
मौजूदा वालैटिलिटी में खासतौर से शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सही शेयरों की पहचान करना आसान नहीं है. (image: pixabay)
Best Buy Ideas For Short Term: शेयर बाजार की मौजूदा वालैटिलिटी में खासतौर से शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सही शेयरों की पहचान करना आसान नहीं हो रहा है. रूस और यूक्रेन संकट के चलते दुनियाभर के बाजारों मंें अनिश्चितता बनी हुई है. नियर टर्म में यह संकट किस ओर मोड़ लेगा, उससे बाजार की दिशा तय होगी. जियोपॉलिटिकल रिस्क का असर है कि क्रूड लगातर चढ़ रहा है, जिससे महंगाई कई गुना बए़ने की उम्मीद है. सेंट्रल बैंक के रुख को लेकर भी निवेशक सतर्क हैं. हालांकि इस बीच टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयरों ने लंबे कंसोलिडेशन रेंज या सपोर्ट लेवल का ब्रेकआउट किया है. चार्ट पर ये शेयर बेहतर दिख रहे हैं और इनमें अपसाइड मोमेंटम बना हुआ है. ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने ऐसे 4 शेयरों की जानकारी दी है. आप भी इनमें पैसे लगाकर 3 से 4 हफ्तों में डबल डिजिट में रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
Jindal Steel & Power
CMP: 480 रुपये
Buy Range: 474-464 रुपये
Stop loss: 425 रुपये
Upside: 9%-12%
शेयर ने हा ही में 1 साल से चल रहे डाउन स्लोपिंग ट्रेंड का 450 के लेवल से ब्रेकआउट किया है. ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 day SMA के पार ट्रेड कर रहा है, जो बुलिश मोमेंटम दिखाता है. डेली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 510-525 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
GHCL Limited
CMP: 494 रुपये
Buy Range: 485-475 रुपये
Stop loss: 443 रुपये
Upside: 7%–10%
वीकली चार्ट पर शेयर ने कंप एंड हैंडल फॉर्मेशन का 480 के लेवल से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अचछे खासे वॉल्यूम के साथ्स हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. शेयर ने अपने 20 और 200 डे SMA को रीकैप्चर किया है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 515 से 530 का लेवल टच कर सकता है.
Cipla Limited
CMP: 1049 रुपये
Buy Range: 1030-1010 रुपये
Stop loss: 974 रुपये
Upside: 8%–13%
शेयर ने वीकली क्लोजिंग बेसिस पर 1 साल का कंसोलिडेशन जोन (1000-850) का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अचछे खासे वॉल्यूम के साथ्स हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 Day SMA के पार ट्रेड कर रहा है, जो बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द 1100-1150 रुपये का भाव दिख सकता है.
Mphasis Limited
CMP: 3280 रुपये
Buy Range: 3285-3225 रुपये
Stop loss: 3095 रुपये
Upside: 6%–8%
वीकली चार्ट पर शेयर में क्लोजिंग बेसिस पर 3250 के लेवल से ट्राएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट हुआ है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 Day SMA के पार ट्रेड कर रहा है, जो बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द 3440-3520 रुपये का भाव दिख सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)