scorecardresearch

Cipla Share Falls: सिप्ला के प्रमोटर्स ने घटाई 2% से अधिक हिस्सेदारी, शेयरों में भारी बिकवाली से 8 फीसदी डिस्काउंट पर पहुंचे भाव

Cipla Share Falls: दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला के दो प्रमोटर्स ने 2 करोड़ शेयरों को बेच दिया है जिसके चलते इसके शेयर टूट गए.

Cipla Share Falls: दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला के दो प्रमोटर्स ने 2 करोड़ शेयरों को बेच दिया है जिसके चलते इसके शेयर टूट गए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
cipla share falls after Two Cipla promoters sell shares read here in details

सिप्ला के शेयर भाव इस समय 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर से करीब 8 फीसदी डिस्काउंट पर हैं.

Cipla Share Falls: दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला के दो प्रमोटर्स ने 2 करोड़ शेयरों को बेच दिया है जिसके चलते इसके शेयर टूट गए. आज इसके भाव में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई और बीएसई पर 33.50 रुपये की फिसलन के साथ 921.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक सिप्ला के प्रमोटर्स फैमिली के दो सीनियर मेंबर्स ने कुल इश्यू व पेड-अप शेयर कैपिटल का 2.5 फीसदी हिस्सा बेच दिया है. इसकी वजह से इसके शेयरों पर दबाव बढ़ा और भाव टूट गए.

किस भाव पर बेचे शेयर, इसका खुलासा नहीं

बीएसई फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के नॉन-एग्जेक्यूटिव और प्रमोटर्स चेयरमैन YK Hamied व वाइस चेयरमैन MK Hamied ने मंगलवार (15 फरवरी) को 2,01,69,756 शेयरों की बिक्री की है. इस बिक्री के बाद प्रमोटर ग्रुप की कंपनी में हिस्सेदारी 34.23 फीसदी हो जाएगी. सिप्ला की एग्जेक्यूटिव वाइस चेयरमैन Samina Hamied ने यह जानकारी दी है. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि शेयरों की बिक्री किस भाव पर हुई है.

Advertisment

Auto Stock Tips: FY23 में गाड़ियों की मजबूत बिक्री के आसार, मार्केट एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों पर लगाया दांव

बिक्री से जुटाए पैसों का इस्तेमाल होगा परोपकार में

समीना ने जानकारी दी है कि सिप्ला के सीनियर प्रमोटर्स अपनी उम्र के आठवें दशक में हैं और शेयरों की बिक्री के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल लोगों की भलाई के अलावा अपनी निजी जरूरों के लिए करेंगे. हालांकि इसके बाद प्रमोटर ग्रुप की योजना शेयरों की अतिरिक्त बिक्री की नहीं है. सिप्ला की स्थापना करीब 87 वर्ष पहले 1935 में हुई थी और आज संस्थापक सदस्यों की तीसरी पीढ़ी के हाथों में इसकी कमान है.

Macleods Pharma IPO: दिग्गज फार्मा कंपनी ने 5 हजार करोड़ के आईपीओ के लिए जमा किए पेपर्स, भारत समेत 170 से अधिक देशों में फैला है कारोबार

8 फीसदी डिस्काउंट पर हैं शेयर

सिप्ला के शेयर भाव इस समय 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर से करीब 8 फीसदी डिस्काउंट पर हैं. पिछले साल यह शेयर 29 सितंबर 2021 को 1005 रुपये के भाव पर पहुंचा था जो 52 हफ्ते या एक साल का रिकॉर्ड भाव है. हालांकि 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर से यह करीब 25 फीसदी प्रीमियम पर है. पिछले साल 19 मार्च 2021 को यह 738.25 रुपये के भाव पर फिसल गया था और आज यह करीब 25 फीसदी प्रीमियम के साथ 921.75 रुपये के भाव पर है.

Cipla