scorecardresearch

CMS Info Systems IPO: अगले हफ्ते खुलेगा देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ, इश्यू से लेकर कंपनी के बारे में जानिए प्वाइंटवाइज

CMS Info Systems IPO: एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा.

CMS Info Systems IPO: एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा.

author-image
FE Online
New Update
CMS Info Systems IPO details price band issue size company financials

सीएमएस इंफो सिस्टम्स का 1100 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 से 23 दिसंबर तक खुला रहेगा.

CMS Info Systems IPO: एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा. 1100 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में निवेशक 21 से 23 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे. कंपनी ने इस आईपीओ में पैसे लगाने के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का है यानी कि इसके तहत कोई भी नया इक्विटी शेयर नहीं जारी किया जाएगा. सिओन इंवेस्टमेंट ने 2015 में सीएमएस में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी.

Stock Tips: ये दो शेयर कराएंगे शानदार कमाई, एक महीने में 14% मुनाफे का गोल्डेन चांस, बाजार की चाल पर एक्सपर्ट्स की ये है राय

CMS Info Systems IPO की डिटेल्स

Advertisment
  • सीएमएस इंफो सिस्टम्स का 1100 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 से 23 दिसंबर तक खुला रहेगा.
  • इस इश्यू के तहत कोई नया इक्विटी शेयर जारी नहीं किया जाएगा.
  • इस आईपीओ में पैसे लगाने के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.
  • लॉट साइज 69 शेयरों का है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 17904 रुपये का निवेश करना होगा.
  • प्रति शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है.
  • इस इश्यू के तहत 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 35 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) और 15 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.
  • शेयरों का आवंटन 28 दिसंबर को फाइनल हो सकता है जबकि लिस्टिंग के लिए 31 दिसंबर का दिन तय किया गया है.
  • इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट है.

Jhunjhunwala Portfolio : राकेश झुनझुनवाला ने जिस शेयर को छोड़ा, आखिर वो इतना क्यों चढ़ा – जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

कंपनी के बारे में डिटेल्स

  • सीएमएस इंफो सिस्टम्स 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी है.
  • कंपनी का काम बैंकों, वित्तीय संस्थानों, ऑर्गेनाइज्ड रिटेल व ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए देश में एसेट्स व टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस को इंस्टॉल करना, मेंटेन करना व मैनेज करना है.
  • इसका कारोबार तीन सेग्मेंट्स- कैश मैनेजमेंट सर्विसेज, मैनेज्ड सर्विसेज जैसे कि बैंकिंग ऑटोमेशन प्रोडक्ट सेल्स, कॉमन कंट्रोल सिस्टम्स व सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस इत्यादि और अन्य जैसे कि बैंकों व कार्ड पर्सनलाइजेशन सर्विसेज के लिए फाइनेंशियल कार्ड इश्यू करना, में फैला हुआ है.
  • 31 अगस्त 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके नेटवर्क में देश भर में 3965 वैन और 238 ब्रांच व ऑफिस शामिल हैं.
  • कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो पिछले तीन वित्तीय वर्षों में इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 96.14 करोड़ रुपये का था जो अगले वित्त वर्ष 2020 में बढ़कर 134.71 करोड़ रुपये का हो गया. पिछले वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 168.52 करोड़ रुपये हो गया.
Ipo