scorecardresearch

CMS Info Systems के शेयरों का आज फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें एप्लिकेशन का स्टेटस

CMS Info Systems के शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार यानी 31 दिसंबर को हो सकती है.

CMS Info Systems के शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार यानी 31 दिसंबर को हो सकती है.

author-image
FE Online
New Update
CMS Info Systems IPO share allotment today; Here’s how to check status online via BSE, Link Intime website

कैश मैनेजमेंट कंपनी CMS Info Systems का अलॉटमेंट आज यानी 28 दिसंबर को फाइनल हो सकता है.

CMS Info Systems IPO: देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी CMS Info Systems का अलॉटमेंट आज यानी 28 दिसंबर को फाइनल हो सकता है. अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया था तो बीएसई या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. यह आईपीओ 21 से 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस इश्यू के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था. CMS Info Systems के इस आईपीओ को निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स मिला था. इश्यू को 7.32 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 3.75 करोड़ शेयर थे. इस तरह, 23 दिसंबर को आखिरी दिन यह इश्यू 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

31 दिसंबर को हो सकती है लिस्टिंग

सीएमएस इंफो सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार (31 दिसंबर) को एनएसई और बीएसई दोनों पर होने की संभावना है. 1,100 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर था. जिन लोगों ने इस इश्यू के लिए आवेदन किया था, वे इस तरह अपना शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Advertisment

JhuJhunwala Portfolio : बिग बुल के पोर्टफोलियो में शामिल ये शेयर रहे सुपर हिट,जानें 2021 में किसने दिया कितना मुनाफा

बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.

IPO Listing : Supriya Lifescience की शानदार लिस्टिंग, इश्यू प्राइस से 55 फीसदी चढ़ कर खुले शेयर

Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • निवेशक आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में देख सकते हैं.
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद आईपीओ सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
  • अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

कंपनी के बारे में डिटेल्स

  • सीएमएस इंफो सिस्टम्स 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी है.
  • कंपनी का काम बैंकों, वित्तीय संस्थानों, ऑर्गेनाइज्ड रिटेल व ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए देश में एसेट्स व टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस को इंस्टॉल करना, मेंटेन करना व मैनेज करना है.
  • इसका कारोबार तीन सेग्मेंट्स- कैश मैनेजमेंट सर्विसेज, मैनेज्ड सर्विसेज जैसे कि बैंकिंग ऑटोमेशन प्रोडक्ट सेल्स, कॉमन कंट्रोल सिस्टम्स व सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस इत्यादि और अन्य जैसे कि बैंकों व कार्ड पर्सनलाइजेशन सर्विसेज के लिए फाइनेंशियल कार्ड इश्यू करना, में फैला हुआ है.
  • 31 अगस्त 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके नेटवर्क में देश भर में 3965 वैन और 238 ब्रांच व ऑफिस शामिल हैं.

(Article: Harshita Tyagi)

Ipo