/financial-express-hindi/media/post_banners/Fo750XhC8gAj4GxHvvTE.jpg)
यह पहला मौका है जब उद्योग संगठन में रिलायंस जियो को नेतृत्व पद मिला है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/24iAF462ek0t41DcdZXX.jpg)
दूरंसचार कंपनियों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के महानिदेशक राजन एस मैथ्यू ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रभार टीएसएससी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एस पी कोचर को सौंप दिया है. मैथ्यू पिछले दस साल से दूरसंचार उद्योग के लिए अनुकूल नीति की वकालत कर रहे थे. वहीं, भारती एयरटेल के सीओओ अजय पुरी को 2020-21 के लिए सीओएआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. जबकि, जियो के अध्यक्ष पी के मित्तल को वाइस चेयरमैन बनाया गया है.
मैथ्यू ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं पिछले दस साल से इसके साथ जुड़ा हूं. बृहस्पतिवार को दसवीं वार्षिक आम बैठक पूरी कीं. अब समय आ गया है कि जब मैं अमेरिका में अपने परिवार के साथ समय बिताऊं. मैंने आज नए प्रबंधन को प्रभार सौंप दिया है.’’ इस बारे में संपर्क करने पर कोचर ने प्रभार संभालने की पुष्टि की.
कोचर ने दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद को आकार देने का काम किया है. वह संगठन के साथ संरक्षक और सलाहकार के रूप में जुड़े हुए हैं. मैथ्यू अमेरिकी नागरिक हैं. वह अमेरिका वापस जा रहे हैं. उनका परिवार न्यू जर्सी में रहता है. सीओएआई ने बृहस्पतिवार को नए पदाधिकारियों की घोषणा की थी.
उद्योग संगठन में Jio की एंट्री
भारती एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया में मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अजय पुरी को 2020-21 के लिए सीओएआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वहीं उसकी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो के अध्यक्ष पी के मित्तल को वाइस चेयरमैन बनाया गया है. यह पहला मौका है जब उद्योग संगठन में रिलायंस जियो को नेतृत्व पद मिला है.