/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/bJ1POah9YaEzD3Zteokz.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Coal India, CEAT, PB Fintech, Paytm, Tata Motors, Lupin, BPCL, Cera Sanitaryware, MCX, Endurance Technologies, KEC International, Grauer & Weil India, Bharat Electronics, Redington India, Affle India, Insecticides (India), Peninsula Land जैसे शेयर शामिल हैं.
Tata Motors, Lupin
आज यानी 9 नवंबर को Tata Motors के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आज Lupin, NALCO, Balrampur Chini Mills, Barbeque-Nation, Deepak Nitrite, Engineers India, Godrej Properties, Petronet LNG, Pidilite Industries, Quess Corp, Star Health और Tracxn Technologies के भी नतीजे आएंगे.
Coal India
Coal India का Q2 मुनाफा सालाना आधार पर 106 फीसदी बढ़कर 6,044 करोड़ रहा है. वहीं रेवेन्यू 28 फीसदी बढ़कर 29,838 करोड़ रहा है. कोल प्रोडक्शन 10.6 फीसदी बढ़कर 139.2 मिलियन टन हो गया है.
CEAT
CEAT का Q2 मुनाफा सालाना आधार पर 85 फीसदी गिरकर 6.44 करोड़ रहा है. इनपुट कास्ट बढ़ने से मुनाफे पर असर पड़ा. वहीं रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 2894 करोड़ रुपये रहा है, जबकि EBITDA करीब 8 फीसदी घटकर 203.14 करोड़ रहा.
PB Fintech
PB Fintech को Q2 में 186.63 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 204.44 करोड़ का घाटा हुआ था. वहीं रेवेन्यू 105 फीसदी बढ़कर 574 करोड़ हो गया.
Paytm
Paytm को Q2 में 571.5 करोड़ का घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 473.5 करोड़ का घाटा हुआ था. हालांकि तिमसही बेसिस पर घाटा 645.4 करोड़ से कुछ कम हुआ है. रेवेन्यू 76 फीसदी बढ़कर 1914 करोड़ रहा है.
Bharat Petroleum Corporation
Bharat Petroleum Corporation को Q2 में 304.2 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2,841 करोड़ का मुनाफा हुआ था. रेवेन्यू 26 फीसदी बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रहा है.