scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Coal India, Maruti, Tata Motors, Airtel समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Coal India, Maruti Suzuki, Tata Motors, Adani Green Energy, Tata Steel, Hindustan Zinc, M&M, Airtel, JSW Infra, Indian Oil, HPCL, BPCL, TVS Motors, Hero Motocorp, Vedanta, Tata Power, Ashok Leyland, L&T, UNO Minda, Adani Total Gas, Eicher Motors, Ramkrishna Forgings, Karur Vyasa Bank, Cipla, Granules India, Aurobindo Pharma, Atul Auto जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Coal India

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 3.4 फीसदी बढ़कर 29.48 करोड़ टन रही. पिछले दो महीनों में बिजली की मांग भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति की गई कोयले की कुल मात्रा इस अवधि के लिए अनुमानित 29.3 करोड़ टन से 18 लाख टन अधिक थी. आपूर्ति पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.4 फीसदी या 97 लाख टन अधिक थी.

Maruti Suzuki

Advertisment

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 1,81,343 इकाई रही, जो कंपनी द्वारा एक महीने में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. कंपनी ने सितंबर, 2022 में 1,76,306 कारों की थोक बिक्री की थी. घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 1,50,812 इकाई हो गई, जो सितंबर, 2022 में 1,48,380 इकाई थी. कंपनी की कुल बिक्री अप्रैल-सितंबर के दौरान पहली बार 10 लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई है.

M&M

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 75,604 इकाई रही. री वाहन बिक्री सितंबर, 2023 में 20 फीसदी बढ़कर 41,267 इकाई रही, जो पिछले साल सितंबर में 34,508 इकाई थी. एमएंडएम की पिछले महीने कारों और वैन की बिक्री शून्य थी, हालांकि, सितंबर, 2022 में उसने इस श्रेणी में 246 वाहन बेचे थे.

Tata Steel

टाटा स्टील ने अगले तीन साल में अपने ब्रिटेन स्थित संयंत्र को कार्बन-मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है. कंपनी ने कार्बन-मुक्तिकरण योजना के तहत ब्लास्ट फर्नेस (बीएफ) विधि की जगह कम उत्सर्जन वाली इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (ईएएफ) विधि को अपनाया जाएगा. भारतीय कंपनी टाटा स्टील, साउथ वेल्स के पोर्ट टालबोट में स्थित ब्रिटेन की सबसे बड़ी 30 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता वाली इस्पात कंपनी की मालिक है. इसमें करीब 8,000 लोग काम करते हैं.

Airtel

भारती एयरटेल ने कहा कि उसके 5जी नेटवर्क पर पांच करोड़ ग्राहक हो गए हैं. कंपनी ने बताया कि एयरटेल 5जी प्लस सेवा शुरू करने के एक साल के अंदर ही उसने यह उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने कहा कि एयरटेल 5जी प्लस सेवाओं की पहुंच देश के सभी जिलों में हो गई है.

JSW Infra

जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बंद होने के दो दिन बाद मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्‍ट होगा. कंपनी का आईपीओ पिछले सप्ताह आया था. आईपीओ को 37.37 गुना अभिदान मिला था. जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के 2,800 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत मूल्य दायरा 113-119 रुपये प्रति शेयर था.

Tata Motors

देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 82,023 इकाई रही. कंपनी ने सितंबर 2022 में 80,633 इकाइयां बेची थीं. टाटा मोटर्स ने बताया कि कंपनी की यात्री वाहन (इलेक्ट्रिक वाहन समेत) खंड में घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 6 फीसदी गिरावट के साथ 44,809 इकाई रही. सितंबर 2022 में यह 47,654 इकाई थी. इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कुल बिक्री (अंतरराष्ट्रीय बाजार समेत) सितंबर में सालाना आधार पर 57 फीसदी बढ़कर 6,050 इकाई रही, जो पिछले साल सितंबर में 3,864 इकाई थी.

Maruti Suzuki Coal India Mahindra Mahindra Bharti Airtel Stocks In Focus