scorecardresearch

Stocks in News: IRCTC, Coal India, Policybazaar, SAIL जैसे शेयर दिखाएंगे एक्शन, इंट्राडे में करनी है कमाई तो रखें नजर

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 11 अगस्त 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 11 अगस्त 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: IRCTC, Coal India, Policybazaar, SAIL जैसे शेयर दिखाएंगे एक्शन, इंट्राडे में करनी है कमाई तो रखें नजर

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Coal India, PB Fintech, Policybazaar, SAIL, Tata Consumer Products, Eicher Motors, Oil India, IRCTC, Mahindra & Mahindra, Bharat Forge, Bata India, CESC, Apollo Hospitals, Trent, Aurobindo Pharma, Gujarat Ambuja Exports, Greaves Cotton, KNR Constructions, Page Industries, Phoenix Mills, Quess Corp, Sapphire Foods India, Shilpa Medicare, Spencers Retail, Sunteck Realty जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.

Bharat Forge, Bata India

आज यानी 11 अगस्त को कुछ कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Bharat Forge, Bata India, Apollo Hospitals, Trent, Aster DM Healthcare, Aurobindo Pharma, Gujarat Ambuja Exports, Greaves Cotton, KNR Constructions, Page Industries, Phoenix Mills, Quess Corp, Sapphire Foods India, Shilpa Medicare, Spencers Retail, Sunteck Realty और Vipul Organics शामिल हैं. CESC

Coal India

Advertisment

सरकारी कंपनी Coal India का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 178 फीसदी बढ़कर 8,834.22 करोड़ हो गया है. कंपनी का रेवेन्यू 39 फीसदी बढ़कर 35,092 करोड़ रहा है. प्रोडक्शन 29 फीसदी बढ़कर 159.75 मिलिसन टन रहा.

PB Fintech

Policybazaar की पैरेंट कंपनी PB Fintech को जून तिमाही में 204.33 करोड़ का घाटा हुआ है. कंपनी का शेयर हाल ही में बाजार में लिस्ट हुआ था.

SAIL

सरकारी मेटल कंपनी SAIL का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 79 फीसदी घटकर 804.50 करोड़ रुपये रहा है. हायर एक्सपेंसेज के चलते कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है.

Tata Consumer Products

Tata Consumer Products का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़कर 277 करोड़ हो गया है. रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़कर 3,327 करोड़ रहा, जबकि EBITDA 14 फीसदी बढ़कर 460 करोड़ रहा.

Eicher Motors

Eicher Motors का मुनाफा सालाना आधार पर 157.5 फीसदी बढ़कर 610.66 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 72 फीसदी बढ़कर 3,397.5 करोड़ रहा.

Oil India

Oil India का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 166 फीसदी बढ़कर 3,230 करोड़ रहा. रेवेन्यू 86.5 फीसदी बढ़कर 11,567 करोड़ हो गया.

IRCTC

IRCTC का मुनाफा जून तिमाही में 198 फीसदी बढ़कर 245.52 करोड़ रहा है. जबकि रेवेन्यू 250 फीसदी बढ़कर 852.60 करोड़ पहुंच गया है.

Mahindra & Mahindra

भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra में 2 फीसदी हिस्सेदारी या 2.49 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे हैं. इससे कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 6.42 फीसदी रह गई, जो पहले 8.43 फीसदी थी.

Bata India Coal India Tata Consumer Products Irctc Sail Oil India Stocks In Focus