/financial-express-hindi/media/post_banners/dtBheuW6Q4gp9UkOzMH0.jpg)
कोल इंडिया के शेयर आज BSE पर कारोबार खत्म होने के समय 2.19 फीसदी की तेजी के साथ 188.90 रुपये पर बंद हुए हैं.
Coal India: कोल इंडिया के शेयर आज BSE पर कारोबार खत्म होने के समय 2.19 फीसदी की तेजी के साथ 188.90 रुपये पर बंद हुए हैं. दरअसल, कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Ltd) मौजूदा वित्त वर्ष में अपने प्रोडक्शन टारगेट 11.9 करोड़ टन के स्तर को पार करने वाली है. इसके साथ ही, कंपनी अपने 1,640 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर लक्ष्य को भी हासिल करने जा रही है. पिछले साल अक्टूबर में इस शेयर ने अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 203.85 रुपये को छू लिया था. एनालिस्ट्स का कहना है कि मौजूदा रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते वैश्विक बाजार में आपूर्ति प्रभावित हुई है. इसके साथ ही, एनर्जी की बढ़ती कीमतों और वित्त वर्ष 2022 के प्रोडक्शन टारगेट को पार करने के चलते पिछले 3-4 दिनों से कोल इंडिया में जोरदार तेजी आई है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
CapitalVia ग्लोबल रिसर्च के लीड करेंसी एंड कमोडिटीज क्षितिज पुरोहित ने कहा, “सभी टेक्निकल पैरामीटर्स के साथ-साथ फंडामेंटल सपोर्ट से संकेत मिलता है कि कीमत शॉर्ट से मीडियम टर्म में बढ़ने वाली है, " पुरोहित ने कहा कि शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस 198-203 के स्तर पर है और इससे ऊपर की कीमत 220 के स्तर की ओर बढ़ जाएगी. स्टॉक के लिए सपोर्ट 179-167 है.
कितना है टारगेट प्राइस
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के एनालिस्ट्स ने 232 रुपये के टारगेट के साथ कोल इंडिया के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, जो पिछले बंद से लगभग 22 फीसदी ज्यादा है. कंपनी पहले ही प्रभुदास लीलाधर द्वारा तय टारगेट को पार कर चुकी है. इसने स्टॉक को 'एक्युमुलेट' रेटिंग दी है. रिसर्च फर्म का कहना है कि कोल इंडिया ने पिछले छह महीनों में सेल्स वॉल्यूम पर मजबूत प्रदर्शन किया है.
(Article: Surbhi Jain)
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)