/financial-express-hindi/media/post_banners/JAx8ob4zdND2gZhaUvdQ.jpg)
Coal India OFS: सरकार की कोल इंडिया में अपनी 3% हिस्सेदारी बेचकर 4000 करोड़ जुटाने की योजना है.
Coal India OFS Today: सरकारी कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के शेयरों को लेकर आज मार्केट सेंटीमेंट बिगड़ गया है; आज कंपनी का शेयर 5 फीसदी टूटकर 230 रुपये के आस पास आ गया, जबकि बुधवार को यह 241 रुपये के पार बंद हुआ था. असल में यह खबर आई है कि सरकार कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया में अपनी 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. कोल इंडिया ने कहा कि प्रस्ताव के तहत कंपनी के 9.24 करोड़ शेयर यानी 1.5 फीसदी हिस्सेदारी को बेची जाएगी. इसके अलावा, अतिरिक्त बोली आने पर, इतनी ही बिक्री और करने का विकल्प (green shoe option) रखा गया है.
OFS के जरिए बिकेगी हिस्सेदारी
कोल इंडिया में सरकार अपनी हिस्सेदारी 1 जून से बिक्री पेशकश माध्यम से बेचेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बिक्री पेशकश (ओएफएस) रिटेल और नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 1 और 2 जून को जारी रहेगी. 1 जून को नॉन रिटेल निवेशक बिक्री पेशकश में भाग ले सकेंगे. जबकि 2 जून को यह रिटेल निवेशकों के लिए होगा. बता दें कि ऑफर फॉर सेल में कंपनियों के प्रमोटर एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के माध्यम से शेयर बेचते हैं और अपनी होल्डिंग कम कर सकते हैं.
फ्लोर प्राइस 225 रुपये तय
कोल इंडिया में ओएफएस के लिए फ्लोर प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. जबकि बुधवार को शेयर 241 रुपये के पार बंद हुआ था. यानी फ्लोर प्राइस कल के बंद भाव से 7 फीसदी कम है. ऐसे में निवेशकों केपास कंपनी के शेयर सरकार से बाजार भराव की तुलना में 7 फीसदी छूट पर खरीदने का मौका है.
Adani Port में कमाई का मौका, 4 महीने के अंदर 88% मजबूत हुआ शेयर, आगे तोड़ सकता है हर रिकॉर्ड
सरकार को कितना मिलेगा फंड
सरकार अगर कोल इंडिया में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचती है तो इससे 4000 करोड़ रुपये फंड जुटा लेगी. विक्रेता ने 10 रुपये अंकित मूल्य के 9,24,40,924 इक्विटी शेयर बेचने का प्रस्ताव दिया है. यह कुल चुकता शेयर पूंजी का 1.5 प्रतिशत है. इसके अलावा, ज्यादा बोली आने पर इतने ही संख्या में और शेयर यानी 1.5 फीसदी और हिस्सेदारी बेचने का विकल्प रखा गया है. सरकार ने इस फाइनेंशियल ईयर में विनिवेश के जरिए करीब 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है.
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) नवंबर 1975 में अस्तित्व में आई थी. CIL भारत के 8 राज्यों में फैले 84 माइनिंग एरिया में अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से काम करती है. 1 अप्रैल, 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के पास 352 खदानें हैं, जिनमें से 158 भूमिगत, 174 खुली और 20 मिश्रित खदानें हैं. CIL की 7 उत्पादक सहायक कंपनियां हैं.