/financial-express-hindi/media/post_banners/jXxAdoPsfiVA6OHOt6OC.jpg)
बाजार में गिरावट के दौरान भी सरकारी कंपनी Coal India का स्टॉक मजबूती से डटा रहा है. (image: pixabay)
Coal India Stock Price: साल 2021 की बात करें तो शेयर बाजार करेक्शन मोड में रहा है. इस दौरान ग्लोबल सेंटीमेंट बिगड़ने से सेंसेक्स और निफ्टी कंपनियों पर दबाव देखने को मिला. लेकिन इस गिरावट में कोल सेक्टर की सरकारी कंपनी Coal India का स्टॉक मजबूती से डटा रहा है. बीते 1 महीने में कंपनी के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा और 6 महीने में 20 फीसदी के करीब तेजी रही है. दिसंबर तिमाही में मजबूत फाइनेंशियल के चलते ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल शेयर को लेकर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले दिनों में इंटरनेशनल लेवल पर डिमांड बढ़ेगी. वहीं जिस तरह से ग्लोबल मार्केट में कोल की कमी है, इसका फायदा Coal India को मिल सकता है. कंपनी बढ़ रही मांग को पूरा करने के लिए कंफर्टेबल पोजिशन में है.
कोल इंडिया क्यों मजबूत पोजिशन में
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि आने वाले कुछ सालों में कोल की डिमांड ग्लोबल लेवल पर बढ़ने की उम्मीद है. इकोनॉमी में तेजी आने से डिमांड बेहतर रहेगी, इससे इंटरनेशनल लेवल पर कीमतें भी बढ़ेंगी. जिसका फायदा लीडिंग कोल कंपनियों को मिलेगा. भारत की बात करें तो अभी भी एनर्जी के प्राइमरी सोर्स के रूप में कोयले पर ही निर्भरता ज्यादा है. अल्ट्रा लार्ज, एफिसिएंट और इकोनॉमिकल स्टोरेज डिवाइस के विकास के बावजूद, लगातार बिजली पर निर्भर रहने वाली फैक्ट्रियां कम से कम अगले दशक तक थर्मल पावर पर निर्भर रहेंगी, जब तक नई तकनीक कोयले का एक विश्वसनीय विकल्प साबित नहीं हो जाती. कोयला भारत की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक कंफर्टेबल पोजिशन में है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत आउटलुक के बीच शेयर आकर्षक भाव पर है, इसलिए इसमें निवेश की सलाह है.
4QFY22 में मुनाफा और बेहतर रहेगा
ब्रोकरेज हाउस ने Coal India में निवेश करने की सलाह दी है और टारगेट 217 रुपये का रखा है. करंट प्राइस 163 रुपये के लिहाज से इसमें 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि 3QFY22 के दौरान कंपनी के मार्जिन में मजबूत रीबाउंड देखने को मिला. हालांकि हायर RM कास्ट और कांट्रैक्चुअल एक्सपेंस के चलते यह अनुमान से कमजोर रहा है. लेकिन उम्मीद है कि 4QFY22 में मुनाफा और बेहतर रहेगा. ब्रोकरेज हाउस ने FY22E/FY23E के लिए एडजस्टेंड EBITDA में 4%/15% का सुधार किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में मौजूदा कोल शॉर्टेज के चलते कंपनी बेनेफिशियरी साबित हो सकती है.
डोमेस्टिक डिमांड हाई
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में 234 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 163 रुपये के लिहाज से यह 43 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि आगे कीमतों में बढ़ोतरी का अनुमान है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. कोविड 19 और मानसून के चलते रुकावट के बाद भी वित्त वर्ष 2022 के पहले 9 महीनों में कंपनी का बिजनेस मजबूत रहा है. कंपनी FY21 के डिस्पैच और प्रोडक्शन लेवल को पहले की क्रॉस कर चुकी है. डोमेस्टिक कोल की हाई डिमांड का भी फायदा Coal India को मिलेगा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)