/financial-express-hindi/media/post_banners/pL48qCuOqW07ROU3JBgr.jpg)
Coffee Day Share: कॉफी डे इंटरप्राइजेज के शेयरों में 2 दिनों की गिरावट के बाद आज 20 फीसदी तक तेजी आई है. (Reuters)
Coffee Day Share Price: कॉफी हाउस का इंडियन मल्टीनेशनल चेन कॉफी डे इंटरप्राइजेज (Coffee Day Enterprises) के शेयरों में 2 दिनों की भारी गिरावट के बाद आज 20 फीसदी तक तेजी आई है. आज शेयर 20 फीसदी मजबूत होकर 51.30 रुपये पर पहुंच गया, जबकि मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ 43 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड (सीडीजीएल) और उसके फाइनेंशियल लेंडर इंडसइंड बैंक के बीच समझौता हो गया है. जिसके बाद निवेशकों का सेंटीमेंट कुछ बेहतर हुआ और निचले स्तरों से जमकर खरीदारी देखने को मिली.
सीडीजीएल और इंडसइंड बैंक में समझौता
कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड (सीडीजीएल) और उसके फाइनेंशियल लेंडर इंडसइंड बैंक के बीच समझौता हो गया है. इस समझौता के बाद राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने कंपनी के खिलाफ दिवाला आदेश को रद्द कर दिया है. यह कंपनी कॉफी श्रृंखला कैफे कॉफी डे का परिचालन करती है. सीडीजीएल और इंडसइंड बैंक के वकील ने बुधवार को एनसीएलएटी की चेन्नई पीठ को समझौते के बारे में सूचित किया और दिवाला मुकदमे को वापस लेने की अनुमति मांगी. न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल और श्रीशा मेरला की दो सदस्यीय पीठ ने उनकी दलीलों को रिकॉर्ड पर लिया और सीडीजीएल को दिवालिया घोषित करने के आदेश को रद्द कर दिया.
NCLT ने दिवालिया कार्यवाही पर लगाई थी रोक
इससे पहले 11 अगस्त को NCLAT ने एक अंतरिम आदेश के जरिये राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) के सीडीजीएल के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने के निर्देश पर रोक लगा दी थी. एनसीएलटी के इस आदेश को सीडीजीएल के निदेशक और दिवंगत वी जी सिद्धार्थ की पत्नी मालविका हेगड़े ने अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष चुनौती दी थी. 20 जुलाई को NCLT की बेंगलुरु पीठ ने कंपनी के फाइनेंशियल लेंडर इंडसइंड बैंक द्वारा 94 करोड़ रुपये के बकाया का दावा करने वाली याचिका पर यह आदेश पारित किया था. इसके अलावा एनसीएलटी ने कंपनी के निदेशक मंडल को निलंबित करते हुए शैलेन्द्र अजमेरा को अंतरिम समाधान पेशेवर भी नियुक्त किया था.
सीडीजीएल के पास 154 शहरों में 469 कैफे
सीडीजीएल ने फरवरी, 2019 में 115 करोड़ रुपये के अल्पकालिक लोन का अनुरोध किया था. मूल कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, सीडीजीएल के पास 154 शहरों में 469 कैफे और 268 सीसीडी वैल्यू एक्सप्रेस कियोस्क हैं. इसकी 48,788 वेंडिंग मशीनें हैं, जो ब्रांड के तहत कॉरपोरेट स्थलों और होटलों में कॉफी वितरित करती हैं.