scorecardresearch

Cogent E-Services IPO: कॉगेंट ई-सर्विसेज लाएगी IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज

Cogent E-Services IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, Cogent E-Services के IPO के तहत 150 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

Cogent E-Services IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, Cogent E-Services के IPO के तहत 150 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Cogent E-Services files draft papers with Sebi to mop-up funds via IPO

कॉगेंट ई-सर्विसेज लिमिटेड (Cogent E-Services Ltd) जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रही है.

Cogent E-Services IPO: कॉगेंट ई-सर्विसेज लिमिटेड (Cogent E-Services Ltd) जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, कंपनी के प्रमोटरों द्वारा 994.68 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

Lata Mangeshkar Death Reactions: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा देश, जानिए सचिन तेंदुलकर से लेकर वहीदा रहमान तक, किसने क्या कहा

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Advertisment

कंपनी 30 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा. आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार और मौजूदा आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आईटी असेट्स में निवेश के फाइनेंस के लिए किया जाएगा.

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 1.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानें किसे कितना हुआ फायदा

जानें कंपनी के बारे में

  • Cogent एक एंड-टू-एंड कस्टमर एक्सपीरियंस या CX सॉल्यूशन प्रोवाइडर है.
  • यह ग्राहकों की बिक्री और वॉयस और नॉन-वॉयस चैनलों, बैक ऑफिस सॉल्यूशंस और ट्रांसफॉर्मेटिव सर्विसेज व डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अलग-अलग कस्टमर इंटरैक्शन टचप्वाइंट के साथ ओमनीचैनल सॉल्यूशन प्रदान करता है.
  • कंपनी के क्लाइंट्स बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं और ई-कॉमर्स सहित 10 से अधिक इंडस्ट्री में फैले हुए हैं.
  • DAM कैपिटल एडवाइजर्स और IIFL सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
Bse Ipo Stock Market Bse Sensex Nse