scorecardresearch

नए साल के पहले दिन राहत, कॉमर्शियल सिलिंडर 102 रुपये सस्ता, जानिए घरेलू गैस के लिया क्या हुआ फैसला

19 किग्रा के कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के भाव में 102.50 रुपये की कटौती की गई है. यह कटौती आज से प्रभावी हो गई है.

19 किग्रा के कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के भाव में 102.50 रुपये की कटौती की गई है. यह कटौती आज से प्रभावी हो गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Commercial LPG cylinder prices slashed know here about domestic LPG cylinder price

सभी राज्यों व यूनियन टेरिटरीज में एलपीजी सिलिंडर के भाव को हर महीने संशोधित किया जाता है. (File Photo)

नए साल के पहले दिन तेल विपणन कंपनियों (ऑयल मार्केटिंग कंपनीज) कॉमर्शियल सिलिंडर को लेकर बड़ी राहत दी है. 19 किग्रा के कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के भाव में 102.50 रुपये की कटौती की गई है. यह कटौती आज (1 जनवरी) से प्रभावी हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वजन वाले कॉमर्शियल सिलिंडर के लिए अब 1998.50 रुपये चुकाने होंगे. इस कटौती से रेस्तरां, ढाबे और टी स्टॉल इत्यादि वालों को कुछ राहत मिलेगी जो इस सिलिंडर के सबसे बड़े ग्राहक हैं. सभी राज्यों व यूनियन टेरिटरीज में एलपीजी सिलिंडर के भाव को हर महीने संशोधित किया जाता है.

Covid Vaccination for Children: 15-18 वर्ष के बच्चों का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, आधार के बिना भी इस डॉक्यूमेंट के सहारे लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन

घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

Advertisment

तेल विपणन कंपनियों (ऑयल मार्केटिंग कंपनीज) ने सिर्फ 19 किग्रा वजन वाले गैस सिलिंडर के भाव में कटौती की है. घरेलू सिलिंडर की कीमतें पहले के भाव पर ही मिलेंगे यानी कि 14.2 किग्रा, 5 किग्रा, 10 किग्रा कंपोजिट और 5 किग्रा कंपोजिट वाले सिलिंडर सस्ता नहीं हुआ है.

New Year Rules: इस बैंक में 10 हजार से अधिक जमा करने पर देना होगा चार्ज, आज से लागू हो गए नए नियम

2012-13 में रिकॉर्ड भाव पर बिक रहा था कॉमर्शियल सिलिंडर

पिछले तीन महीने में कॉमर्शियल सिलिंडर के भाव दो बार बढ़ाए गए थे, एक दिसंबर को 100 रुपये, एक नवंबर को 266 रुपये. पिछले महीने 1 दिसंबर 2020 को 19 किग्रा वजन वाले एलपीजी सिलिंडर के भाव में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी जिसके बाद यह दिल्ली में 2101 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह दूसरा सबसे अधिक भाव था. 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल सिलिंडर के भाव 2012-2013 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर थे जब यह दिल्ली में 2200 रुपये के भाव पर था.

Lpg Cylinders Lpg Lpg Subsidy Lpg Price