/financial-express-hindi/media/post_banners/5Xu52O9Gn6aC9OmRVyZ1.jpg)
Concord Biotech Listing: Concord Biotech के स्टॉक की लिस्टिंग 21 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है. (pixabay)
Concord Biotech Listing Today: कॉनकॉर्ड बॉयोटक (Concord Biotech) के स्टॉक की आज शेयर बाजार में पॉजिटिव लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है. Concord Biotech का शेयर बीएसई पर रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 741 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को फीसदी रिटर्न मिला है. इस आईपीओ को मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसे देखते हुए पॉजिटिव लिस्टिंग की उम्मीद थी. फिलहाल सवाल उठता है कि लिस्टिंग के बाद शेयर को लेकर क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए. इसे बेचना चाहिए या और खरीदना चाहिए. बता दें कि शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में शामिल रहे राकेश झुनझुनवाला ने भी अपनी एसेट मैनेजमेंट फर्म RARE इंटरप्राइजेज के जरिए साल 2004 में इस कंपनी में निवेश किया था. झुनझुनवाला के फर्म की कंपनी में 24.09 फीसदी हिस्सेदारी है.
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
Swastika Investmart Ltd. के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट, अनुभूति मिश्रा का कहना है कि आज, कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड ने 900 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेडिंग की शुरूआत की. यह इश्यू प्राइस 741 रुपये से 21.46% अधिक है. कॉनकॉर्ड बायोटेक एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड के साथ एक लीडिंग एपीआई कंपनी है. कंपनी चिकित्सीय क्षेत्रों की एक बड़ी रेंज के लिए एपीआई का निर्माण और निर्यात करती है. हालांकि, कंपनी का इंटरनेशनल ऑपरेशन इसे अलग अलग कॉम्लेक्स रिस्क में उजागर करता है. इसके अतिरिक्त, यह इंडस्ट्री हाल ही में मार्जिन दबाव का सामना कर रही है. कुल मिलाकर कॉनकॉर्ड बायोटेक की लिस्टिंग उम्मीदों के मुताबिक रही. ऐसे में निवेशक लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली पर विचार कर सकते हैं.
ओवरआल 24.87 गुना हुआ था सब्सक्राइब
कॉकॉर्ड बॉयोटेक के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 24.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 67.67 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 16.99 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.78 गुना भरा था. आईपीओ में QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था. NII के लिए 15 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था. जबकि कंपनी ने 10,000 शेयरों को अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा था.
कंपनी के साथ क्या है पॉजिटिव
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार Concord Biotech 32.3x के पी/ई मल्टीपल (अपनी वित्त वर्ष 2013 की कमाई के लिए) की डिमांड कर रहा है, जो कि पियर्स के एवरेज से डिस्काउंट पर है. फर्मेंटेशन-बेस्ड आधारित APIs के ग्लोबल मार्केट में ग्रोथ इम्यूनोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और एंटी-संक्रामक चिकित्सीय क्षेत्रों द्वारा ड्राइव होने की उम्मीद है. कंपनी अपने विशिष्ट और जटिल APIs की वाइड रेंज के साथ इन चिकित्सीय क्षेत्रों पर फोकस कर रही है. इसके अलावा, अपनी विनिर्माण क्षमताओं और भौगोलिक उपस्थिति को देखते हुए कंपनी बाजार में विस्तार से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है.
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज ने Concord Biotech के अनुसार FY23 के फाइनेंशियल पर IPO अपर प्राइस बैंड पर 32.3x P/E, 22.5x EV/EBITDA और 9.1x EV/Sales पर वैल्यूड है. कंपनी की चिकित्सीय क्षेत्रों में एक एस्टेबलिश्ड प्रेजेंस है और वे इंडस्ट्री की ग्रोथ परिस्थितियों से लाभ उठाने के लिए तैयार है. नियर टर्म में इम्यूनोसप्रेसेन्ट API पोर्टफोलियो के API बिजनेस में प्रमुख कॉन्ट्रीब्यूटर्स में से एक बने रहने की उम्मीद है. इसके अलावा, आर R&D नए फॉर्मूलेशन विकसित करने पर काम कर रही है, जिसके लिए उन्हें USFDA से ANDA अनुमोदन के लिए आवेदन करने की उम्मीद है.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)