scorecardresearch

कोरोना संकट का रियल एस्टेट सेक्टर पर असर, जुलाई-सितंबर के बीच घरों की बिक्री में 46% की गिरावट

भारत के टॉप सात शहरों की आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 46 फीसदी की गिरावट के साथ 29,520 यूनिट्स हो गई है.

भारत के टॉप सात शहरों की आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 46 फीसदी की गिरावट के साथ 29,520 यूनिट्स हो गई है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
coronavirus crisis hit real estate sector sales down by 46 percent in july september quarter

भारत के टॉप सात शहरों की आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 46 फीसदी की गिरावट के साथ 29,520 यूनिट्स हो गई है.

भारत के टॉप सात शहरों की आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 46 फीसदी की गिरावट के साथ 29,520 यूनिट्स हो गई है. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनरॉक (Anarock) की रिपोर्ट में यह सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा कोरोना महामारी के बीच डिमांड की किल्लत की वजह से हुआ है. जुलाई से सितंबर 2019 के दौरान दिल्ली-एनसीआर, मुंबई मेट्रोपोलियन रीजन (MMR), कोलकाता, चैन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में घरों की बिक्री 55,080 यूनिट्स पर रही थी.

जनवरी से सितंबर में सेल 57 फीसदी घटी

इस साल जनवरी से सितंबर अवधि के दौरान सेल 57 फीसदी गिरकर 87,460 यूनिट्स पर पहुंच गई थीं. जो एक साल पहले 2,02,200 यूनिट्स पर थी. आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए एनरॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि जुलाई से सितंबर के दौरान सेल पिछली तिमाही से दोगुनी से ज्यादा हो गई जब कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह नीचे गिरकर केवल 12,730 यूनिट्स पर आ गई थी.

Advertisment

उन्होंने कहा कि भारत के हाउसिंग सेक्टर ने 2020 कैलेंडर ईयर की तीसरी तिमाही में बड़ी वापसी की है. सेल कोविड-19 से पहले के स्तर के 65 फीसदी तक वापस पहुंच गई है. जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान सेल 45,200 यूनिट्स थी. एनरॉक डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2020 के दौरान एक साल पहले की अवधि से सेल सभी सात शहरों में गिरी है.

NCR, मुंबई, बेंगलुरू में गिरी बिक्री

NCR में घरों की बिक्री जुलाई-सितंबर में एक साल पहले के 9,830 यूनिट्स के गिरकर 5,200 यूनिट्स हो गई. MMR में सेल 17,180 यूनिट्स से गिरकर 9,200 यूनिट्स हो गई है. बेंगलुरू में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 10,500 यूनिट्स से कम होकर 5,400 यूनिट्स पर पहुंच गई जबकि पुणे में डिमांड 8,550 यूनिट्स से गिरकर 4,850 यूनिट्स हो गई.

खुशखबरी! GST वार्षिक रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, चेक करें नई डेडलाइन

हैदराबाद में 1,650 यूनिट्स की बिक्री हुई जो एक साल पहले की अवधि में 3,280 यूनिट्स की रही थी. चैन्नई में इस कैलेंडर ईयर की तीसरी तिमाही के दौरान घरों की बिक्री 1,600 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले 2,620 यूनिट्स थी. कोलकाता में डिमांड 3,120 यूनिट्स गिरकर 1,620 यूनिट्स पर पहुंच गई है.

एनरॉक के डेटा के मुताबिक, 2020 की जनवरी-सितंबर अवधि के दौरान भी सेल पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले तेजी से गिरी थी. दिल्ली-एनसीआर में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री इस साल जनवरी-सितंबर अवधि के दौरान घटकर 15,450 यूनिट्स हो गई, जो एक साल पहले 36,210 यूनिट्स थी. MMR में सेल 62,550 यूनिट्स से घटकर 26,730 यूनिट्स जबकि बेंगलुरू में यह 39,240 यूनिट्स से गिरकर 17,020 यूनिट्स हो गई थी.

Real Estate 2