scorecardresearch

Corrtech International के IPO को सेबी की मंजूरी, 350 करोड़ के जारी होंगे फ्रेश इक्विटी शेयर, चेक डिटेल

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Corrtech International के इस आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Corrtech International के इस आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Corrtech International gets Sebi's go ahead to float IPO

आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है.

Corrtech International IPO: आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. पाइपलाइन बिछाने वाली सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी कॉरटेक इंटरनेशनल (Corrtech International) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, कंपनी के प्रमोटरों द्वारा 40 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

Corrtech International ने मार्च में सेबी के पास अपने कागजात दाखिल किए थे. कंपनी को 1 जुलाई को सेबी से ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने से पहले सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है.

Advertisment

Rakesh Jhunjhunwala की अकासा एयर ने दिखाई क्रू यूनिफॉर्म की पहली झलक, खास तरीके से किया गया तैयार

यहां होगा फंड का इस्तेमाल

ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, इस आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल डिबेंचर के रिडेंप्शन व कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही, नए इक्विपमेंट्स की खरीद के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर, कंपनी की इंक्रीमेंटल वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.

स्टार्टअप के लिए गुजरात-कर्नाटक समेत इन राज्यों में बेहतर माहौल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जारी की लिस्ट

जानें कंपनी के बारे में

Corrtech International भारत में हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन बिछाने का काम करती है और इस क्षेत्र में लीडिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है. यह तेल और गैस रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में मटेरियल और फीड हैंडलिंग के लिए प्रक्रिया सुविधाओं के लिए EPC सॉल्यूशन (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) प्रदान करने का काम भी करती है. इक्विरस कैपिटल इश्यू का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Sebi Ipos Ipo